Jharkhand News: केंद्र सरकार की झारखंड को बड़ी सौगात, धनबाद में बनेगा 6-लेन एलिवेटेड फ्लाईओवर

केंद्र सरकार ने धनबाद के दो सिक्स एलिवेटड फ्लाईओवर के निर्माण को मंजूरी दे दी है. इसके अलावा निरसा और गोविंदपुर क्षेत्र में स्थित मौजूदा फुटपाथ के पुनर्निर्माण को मंजूरी दी है.

By Sameer Oraon | January 19, 2025 12:49 PM
an image

धनबाद : केंद्र सरकार ने झारखंड को बड़ी सौगात दी है. धनबाद में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के बरवाअड्डा-पानागढ़ के पास निरसा और गोविंदपुर क्षेत्र में स्थित मौजूदा फुटपाथ के पुनर्निर्माण को स्वीकृति दे दी गयी है. इसके अलावा दो 6-लेन एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण की भी मंजूरी दे दी गयी है. जिसकी लागत 1130.54 रुपये होगी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इसकी जानकारी दी है.

एलिवेटेड फ्लाईओवर झारखंड और पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा

दरअसल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जिस सिक्स-लेन एलिवेटेड फ्लाईओवर को मंजूरी दी है वह झारखंड और पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-19, पुरानी जीटी रोड एनएच-02) का एक हिस्सा है. जो वर्तमान में संरेखण निरसा और गोविंदपुर के क्षेत्रों से गुजर रहा है. जिसमें मौजूदा प्रमुख क्रॉस रोड्स के साथ ग्रेड जंक्शन हैं. जिसकी वजह से निरसा में भारी भीड़ होती है.

झारखंड की सभी बड़ी खबरें यहां पढ़ें

भीड़भाड़ को कम करने में होगा सहायक

यह प्रस्तावित ग्रेड अलग संरेखण बाईपास के रूप में कार्य करेगा. जिससे इस कॉरिडोर में सुचारू और सुगम यातायात का संचालन हो सकेगा. जो भीड़भाड़ को कम करने में सहायक सिद्ध होगा. इसके अलावा नितिन गडकरी ने बिहार को भी बड़ी सौगात दी है. उन्होंने बिहार पटना जिले में आमस-दरभंगा राजमार्ग के हिस्से के रूप में, राष्ट्रीय राजमार्ग-119 डी पर रामनगर से कच्ची दरगाह तक सिक्स लेन एक्सेस कंट्रोल्ड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर के निर्माण के लिए भी स्वीकृति दी है. जिसकी लागत 1082.85 करोड़ रुपए की होगी. इसके अलावा किशनगंज जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-27 और राष्ट्रीय राजमार्ग- 32 ई को जोड़ने वाले एक स्पर के रूप में किशनगंज-बहादुर खंड के फोरलेन निर्माण के लिए स्वीकृति दे दी है. जिसकी लागत 1117.01 करोड़ और लंबाई 24.849 किमी होगी.

Also Read: Sarkari Naukri: ग्रामीण विकास विभाग में इन पदों पर निकली बहाली, ऐसे करें आवेदन और क्या है योग्यता

Exit mobile version