Jharkhand News : फर्जी लाइसेंस पर मैथन पावर लिमिटेड में चल रहीं हैं बड़ी गाड़ियां, इस विधायक के देवर की गाड़ी भी है शामिल

परिवहन विभाग ने एमपीएल में चलने वाली ऐसी गाड़ियों के चालक व कंपनी की लिस्ट जारी की है. इनमें 89 गाड़ियां ऐसी हैं, जिनके चालकों का लाइसेंस फर्जी है. परिवहन अधिकारी ओमप्रकाश यादव कहते हैं, ‘बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी भी ऐसे चालकों को रख कर अपना काम निकलवा रही हैं. भगवती ट्रांसपोर्ट के नाम पर 11 गाड़ियां हैं. इनमें दो एक्सवेटर, तीन पे-लोडर, छह हाइवा व एक जेसीबी है. इनमें से सात चालकों के पास फर्जी लाइसेंस हैं. दो एक्सवेटर चलाने वाली कंपनी समीर ट्रांसपोर्ट का भी एक चालक फर्जी लाइसेंस पर गाड़ी चला रहा है.’

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2021 11:14 AM

Jharkhand News, Dhanbad News, fake driving license in Dhanbad धनबाद : मैथन पावर लिमिटेड (एमपीएल) में फर्जी लाइसेंस पर बड़ी गाड़ियां दौड़ रही हैं. इस आशय का पता जिला परिवहन विभाग की जांच में चला है. अब विभाग वाहन चलाने चालक व कंपनी के मालिक को नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है. उनसे जुर्माना वसूला जायेगा.

परिवहन विभाग ने एमपीएल में चलने वाली ऐसी गाड़ियों के चालक व कंपनी की लिस्ट जारी की है. इनमें 89 गाड़ियां ऐसी हैं, जिनके चालकों का लाइसेंस फर्जी है. परिवहन अधिकारी ओमप्रकाश यादव कहते हैं, ‘बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी भी ऐसे चालकों को रख कर अपना काम निकलवा रही हैं. भगवती ट्रांसपोर्ट के नाम पर 11 गाड़ियां हैं. इनमें दो एक्सवेटर, तीन पे-लोडर, छह हाइवा व एक जेसीबी है. इनमें से सात चालकों के पास फर्जी लाइसेंस हैं. दो एक्सवेटर चलाने वाली कंपनी समीर ट्रांसपोर्ट का भी एक चालक फर्जी लाइसेंस पर गाड़ी चला रहा है.’

बाइक का लाइसेंस

यही नहीं, निरसा से भाजपा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता के देवर गौतम सेनगुप्ता, रीमा इंटरप्राइजेज का डोजर, तुलसी दास तिवारी, विजय सिंह, विष्णु ट्रांसपोर्ट, लालटू मंडल, डब्लू मंडल, उत्तम मुर्मू, नयन बाउरी, सरोज चौधरी, शिवशक्ति इंटरप्राइजेज, हरिराम अग्रवाल, राजीव सिंह, संजय सिंह, अनिल शर्मा, किशन चंद्र डे, संजय सिंह, उपेंद्र सिंह, बबलू मिश्रा, दशरथ गोराईं, रंजीत महतो, नजबुल चौधरी, विनोद महतो, श्रीनिवास मुखर्जी, मंटू मंडल, गोपीनाथ मंडल, विमल मंडल, सुदीप रॉय, राहुल कुमार, संतोष मंडल, झुकू मंडल, झंटू महतो, मिलन गोराईं, अमित मंडल, मीरा देवी, प्रबोध मंडल, पिंकू सिंह, अरविंद तिवारी, रतन महतो और मंतोष चौधरी के हाइवा के चालक का लाइसेंस भी फर्जी है.

बोलेरो-स्कॉर्पियो के 33 चालक के पास भी फर्जी लाइसेंस :

सूची के अनुसार, बोलेरो, स्कॉर्पियो, ट्रैक्टर, टाटा मैजिक जैसी गाड़ियों के 33 चालकों के पास फर्जी लाइसेंस है या ये बिना लाइसेंस के वाहन चला रहे हैं.

एडीएम लॉ एंड ऑडर ने डीटीओ को जारी किया पत्र

परिवहन विभाग द्वारा सूची जारी किये जाने के बाद एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने डीटीओ को पत्र जारी कर इन पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने को कहा है. पत्र में कहा गया है कि ऐसे गाड़ी चालक होने के चलते ही इलाके में दुर्घटना की संख्या बढ़ी है. दुर्घटना होने के बाद ऐसे चालक फरार हो जाते हैं. इस वजह से पुलिस को इनके घर का पता नहीं चल पाता है. साथ ही, प्राथमिकी दर्ज करने के संबंध में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने डीटीओ से पूछा है. हालांकि डीटीओ के अनुसार इस मामले में नोटिस भेज कर जुर्माना वसूलने का प्रावधान है. जुर्माना नहीं देने पर प्राथमिकी दर्ज करायी जा सकती है.

  • पावर कंपनी में फर्जी लाइसेंस पर दौड़ रहीं 89 गाड़ियां

  • जिला परिवहन विभाग की जांच में मिली गड़बड़ी

  • फर्जी लाइसेंस पर चल रहीं भगवती ट्रांसपोर्ट की सात गाड़ियां

  • निरसा विधायक अपर्णा के देवर की गाड़ी भी शामिल

  • विभाग मालिकों को भेजेगा नोटिस, लगेगा जुर्माना

दोपहिया लाइसेंस पर ये चला रहे हैवी व्हीकल

बाइक व चारपहिया वाहन के लाइसेंस पर एमपीएल में हैवी गाड़ियां व मशीन चलायी जा रही हैं. अनट्रेंड ड्राइवर होने के चलते दुर्घटनाएं भी हो रही हैं. पोद्दार अर्थ मूवर्स के नाम पर पांच डोजर इस कंपनी में चल रही है. इनमें से दो डोजर के चालक के पास बाइक चलाने का लाइसेंस है. भगवती इंटरप्राइजेज का एक चालक बाइक के लाइसेंस पर पे-लोडर चला रहा है. इसके अलावा हाइवा मालिक अशोक तिवारी, ओम श्रद्धा लॉजिस्टिक कंपनी की जेसीबी, एमएक्स सर्विस की बस के चालकों का भी लाइसेंस दोपहिया या चार पहिया का है.

ऐसे चालकों को जान-बूझकर वाहन मालिकों द्वारा रखा जाता है, ताकि कम वेतन देना पड़े. एक-दो हाइवा और पे-लोडर चलाने वाले लोग भी ऐसे चालकों को रख अपना काम निकलवा रहे हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version