30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News: धनबाद में बड़ा हादसा टला, ट्रेन चढ़ते समय फिसला पैर, 1 यात्री घायल

Jharkhand News : धनबाद में ट्रेन चढ़ने के दौरान पैर फिसलने से एक व्यक्ति घायल हो गया. उन्हें रेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके पांव में गंभीर चोट लगी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

धनबाद, सुमन सिंह: धनबाद के कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टल गया है. बुधवार को एलेप्पी ट्रेन में चढ़ने के दौरान पैर फिसलने से एक व्यक्ति घायल हो गया है. घायल की पहचान टुंडू के रहने वाले गिरधारी साव के रूप में हुई है. फिलहाल वह धनबाद रेल अस्पताल में भर्ती हैं. डॉक्टरों की मानें तो उनके पांव में गंभीर चोट लगी है. घटना के बाद कुछ देर तक ट्रेन वहीं रूकी रही.

ट्रेन चढ़ने के दौरान फिसला पैर

जानकारी के अनुसार घायल गिरिधारी साव एलेप्पी एक्सप्रेस के जनरल बोगी में सवार थे. लेकिन भीड़ होने के कारण वह दूसरी बोगी में चढ़ना चाहा. लेकिन उसी वक्त ट्रेन खुल गयी और वह फिसल कर ट्रेन के नीच जा गिरे. हो हल्ला के बाद ट्रेन रूक गयी. इसके बाद उन्हें निकाला गया. घटना के बाद यात्रियों की भीड़ जुट गयी. आनन फानन में आरपीएफ उन्हें धनबाद रेल अस्पताल ले गयी. जहां उनका इलाज चल रहा है.

कुछ माह पहले इसी तरह का हुआ था हादसा

बता दें कि जुलाई में भी धनबाद स्टेशन पर एक छात्रा के साथ इसी तरह का हादसा हुआ था. इस घटना में उसकी मौत हो गयी थी. सूचना के अनुसार वह उस वक्त परीक्षा देकर रांची जाने के लिए ट्रेन चढ़ रही थी. इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गिरकर बीच पटरी में चली गयी. इससे घटनास्थल पर ही उसकी जान चली गयी. इसके बाद रेल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया.

Also Read: पलामू के चर्चित संतोष गुप्ता हत्याकांड की आरोपी बेबी सिंह हुई सड़क हादसे का शिकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel