अवैध कोयला खनन मामले में िफर छापा

अवैध कोयला खनन मामले में िफर छापा

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2020 3:46 AM

अवैध कोयला खनन और चोरी मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) की अपराध निरोधी शाखा (एसीबी) ने मंगलवार को फिर कई जगहों पर छापेमारी की. सीबीआइ के अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) के दो महाप्रबंधकों समेत अन्य अधिकारियों के ठिकानों पर की गयी. तलाशी अभियान दुर्गापुर के काजोरा, पुरुलिया के नितुरिया, रानीगंज के कुनुस्तोरिया व आसनसोल में चलाया गया, जिसमें अहम दस्तावेज व नकदी बरामद किये जाने की बात सामने आयी है.

इससे पहले सीबीआइ ने गत शनिवार को पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश की 45 जगहों पर छापेमारी की थी. सूत्रों के अनुसार, छापेमारी में सीबीआइ ने महत्वपूर्ण दस्तावेज के साथ ही 50 लाख रुपये की नकदी भी जब्त की है. मामले के प्रमुख आरोपी अनूप माजी उर्फ लाला के आवास से 20 लाख रुपये व इसीएल कुनुस्तोरिया के क्षेत्रीय सुरक्षा निरीक्षक धनंजय राय के निवास स्थान से लगभग छह लाख रुपये जब्त किये गये थे.

शेष राशि इसीएल के अन्य अधिकारियों के ठिकानों से बरामद किये गये. बताया जा रहा है कि माजी समेत मामले में नामजद किये गये आरोपियों की संपत्तियों से संबंधित एक रिपोर्ट तैयार की जा रही है. रिपोर्ट तैयार करने के लिए सीबीआइ के चार अधिकारियों की एक टीम बनायी गयी है. रिपोर्ट तैयार होने के बाद उसे अदालत में भी पेश किया जायेगा.

नेपाल व थाइलैंड की फिल्मों में निवेश की थी योजना

मामले की जांच में सीबीआइ लाला से संपर्क रखने वालों व उसे सहयोग करने वाले लोगों की सूची बना रही है. इनमें विदेश में रहने वाले कुछ लोग भी हैं. लाला नेपाल, थाइलैंड व हांगकांग में फिल्मों और अन्य कारोबारों में निवेश की भी योजना बना रहा था. देश में उसने रिसॉर्ट व अन्य कारोबार में भी अपने रुपये निवेश किये थे.

दूसरे राज्यों में लाला की तलाशी :

नवंबर में आयकर विभाग द्वारा लाला के ठिकानों पर हुई छापेमारी के बाद से ही वह फरार बताया गया है. सीबीआइ उसकी तलाश केवल पश्चिम बंगाल में ही नहीं बल्कि झारखंड व बिहार में भी कर रही है. बता दें कि इसीएल की लीज होल्ड माइंस में कोल माफिया द्वारा अवैध रूप से खुदाई करने और कोयला चोरी करने के आरोप में सीबीआइ ने गत शुक्रवार को ही लाला के अलावा इसीएल कुनुस्तोरिया क्षेत्र के पूर्व महाप्रबंधक व पांडेश्वर क्षेत्र के मौजूदा महाप्रबंधक अमित कुमार धर,

इसीएल के काजोरा क्षेत्र के महाप्रबंधक जयेश चंद्र राय, इसीएल आसनसोल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी तन्मय दास, इसीएल कुनुस्तोरिया के क्षेत्रीय सुरक्षा निरीक्षक धनजंय राय और इसीएल काजोरा क्षेत्र के सुरक्षा प्रभारी देवाशीष मुखर्जी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. साथ ही इस मामले में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) और भारतीय रेलवे के अज्ञात अधिकारियों व अन्य कुछ लोगों को भी आरोपी बनाया गया है. आरोपियों में छापेमारी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से धनंजय राय की मौत हो गयी थी.

posted by : SAMEER ORAON

Next Article

Exit mobile version