धनबाद, सुमन सिंह : धनबाद जिला अंतर्गत कतरास थाना क्षेत्र में तिलाताल अस्पताल गेट के समीप मंगलवार सुबह एक 50 वर्षीय अधेड़ की मौत जेसीबी की चपेट में आने से हो गयी. वह साइकल से भटमुरना गांव की ओर जा रहा था उसी वक्त यह हादसा हो गया. मृतक की पहचान कांको बस्ती स्थित हाडी टोला का रहने वाला तारा नपित के रूप में हुई है. आसपास के लोगों ने जेसीबी चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी है.
Also Read: धनबाद में कांग्रेस अध्यक्ष को पहनाया चांदी का मुकुट, कमलेश बोले- पार्टी के लिए लगाएं नारे
अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरे तो जेसीबी ने लिया चपेट में
बताया जाता है कि मृतक साइकल से धनबाद के भटमुरना गांव की ओर जा रहा था. तभी वह अनियंत्रित होकर गिर पड़े. उसी वक्त पीछे से आ रही जेसीबी ने उसे चपेट में अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद जेसीबी चालक मौका पाकर भागने लगा. आसपास के लोगों ने पीछा कर जेसीबी चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. बाद घटना की सूचना परिजनों को दी गयी. जानकारी मिलने के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी है.
काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला था बाहर
परिवार के सदस्यों ने बताया कि मृतक काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला था. 20 साल ही उनकी शादी हुई थी. वह चार भाईयों में सबसे बड़ा था. जिसमें एक भाई की मौत पहले हो चुकी है. परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों उन्हें ढांढस बांधने में लगे हुए हैं. दूसरी तरफ पुलिस सड़क जाम में शामिल ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है. वहीं, जेसीबी को अपने कब्जे में ले लिया है. सड़क जाम होने की वजह से राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Also Read: Jharkhand News: पलामू में एक महिला और चार साल की बेटी का शव कुएं से बरामद, जांच में जुटी पुलिस