धनबाद, अजय कुमार उपाध्याय : धनबाद के सिंदरी कॉलेज सिंदरी के मुख्य गेट पर कॉलेज कर्मियों ने ताला जड़ दिया है. इसके बाद वे धरना पर बैठ गये. इससे कॉलेज आने वाले छात्रों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. धरने पर बैठने वालों में कॉलेज कर्मी के अलावा वहां पर कार्यरत गार्ड, कंप्यूटर ऑपरेटर और सफाई कर्मी शामिल हैं.
क्या कहते हैं छात्र नेता
इस संबंध में सिंदरी कॉलेज धनबाद के छात्र नेता रोहित महतो ने बताया कि विगत चार माह से कर्मियों को वेतन नही मिला है. जिस कारण सभी काम छोड़कर धरने पर बैठ गये हैं. इससे छात्रों का कॉलेज से जुड़ा काम नहीं हो पा रहा है.
धनबाद से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कौन बैठे बैठ हैं हड़ताल पर
हड़ताल पर सफाई कर्मी नागेंद्र कुमार, अमर लाल टुडू, राम किशन मरांडी, किशोर कुमार दास, माणिक मंडल, ओमप्रकाश के साथ साथ कंप्यूटर ऑपरेटर रोशन महतो, सुमित कुमार, सौरव सरकार, पियून अजय हांसदा, राकेश हांसदा, सफाई कर्मचारी अजय हाड़ी शामिल हैं.
क्या कहते हैं कॉलेज के प्रिंसिपल
सिंदरी कॉलेज सिंदरी के प्राचार्य के के पाठक ने कहा कि यह सभी कर्मी आउटसोर्सिंग के तहत कार्य करते हैं. यूनिवर्सिटी को इसकी जानकारी दे दी गई है. संभावना है कि एक दो दिनों में वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा.