21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद आमाघाटा मौजा में सरकारी भूमि पर कब्जा जमाने के मामले में प्रशासन की कड़ी कार्रवाई, आज से हटेगा अतिक्रमण

एडीएम (विधि-व्यवस्था) चंदन कुमार ने बताया कि आमाघाटा मौजा के प्लॉट नंबर-187 में सरकारी जमीन पर कब्जा या गलत तरीके से खरीद-बिक्री करने वालों के खिलाफ अभियान की तैयारी पूरी हो चुकी है. एसएसपी से आमाघाटा मौजा में पांच सेक्शन पुलिस बल तैनात करने का अनुरोध किया गया है. एसडीएम को दंडाधिकारी तैनात करने काे कहा गया है. कल पहले चरण में वैसे 44 भू-खंडों से अतिक्रमण व कब्जा हटाया जायेगा, जिनके पास किसी तरह का कोई कागजात मौजूद नहीं है. इसमें से 34 भू-खंड ऐसे हैं, जिसका कोई दावेदार सामने नहीं आया है.

Jharkhand News, Dhanbad News धनबाद : धनबाद अंचल के आमाघाटा मौजा के सुगियाडीह इलाके में सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए बुधवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू हो जायेगा. प्रशासन ने इसके लिए व्यापक तैयारी की है. अभियान के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे. कब्जा वाले इलाका में अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन ने मंगलवार को मुनादी करायी.

एडीएम (विधि-व्यवस्था) चंदन कुमार ने बताया कि आमाघाटा मौजा के प्लॉट नंबर-187 में सरकारी जमीन पर कब्जा या गलत तरीके से खरीद-बिक्री करने वालों के खिलाफ अभियान की तैयारी पूरी हो चुकी है. एसएसपी से आमाघाटा मौजा में पांच सेक्शन पुलिस बल तैनात करने का अनुरोध किया गया है. एसडीएम को दंडाधिकारी तैनात करने काे कहा गया है. कल पहले चरण में वैसे 44 भू-खंडों से अतिक्रमण व कब्जा हटाया जायेगा, जिनके पास किसी तरह का कोई कागजात मौजूद नहीं है. इसमें से 34 भू-खंड ऐसे हैं, जिसका कोई दावेदार सामने नहीं आया है.

शेष 30 के खिलाफ अतिक्रमणवाद की कार्रवाई पूरी होने के बाद कब्जा हटाया जायेगा. आमाघाटा मौजा के प्लॉट नंबर-186, 33 सहित कई प्लॉटों में अभी भी जांच चल रही है. इनमें भी कई अतिक्रमणकारी चिह्नित हुए हैं. कुछ में अभी मापी चल रही है.

सुगियाडीह इलाके में 44 भू-खंडों को कब्जे में लेने की तैयारी

प्रशासन ने मुनादी करा आम जनता को दी कार्रवाई की जानकारी

कब्जा हटाने के दौरान दंडाधिकारी व पुलिस बल रहेंगे तैनात

कई प्लॉटों की अब भी चल रही जांच

खर्च राशि की वसूली अतिक्रमणकारियों से

आज जिला जनसंपर्क कार्यालय ने आमाघाटा मौजा के प्लॉट नंबर-187 में मुनादी करायी. इस दौरान धनबाद के अंचलाधिकारी प्रशांत लायक सहित कई कर्मी मौजूद थे. लोगों से अपील की गयी कि सरकारी भूमि पर से अतिक्रमण तत्काल हटा लें वरना प्रशासन सभी को खाली करायेगा.

प्रशासन की तरफ से खाली कराने में व्यय होने वाली राशि की वसूली संबंधित अतिक्रमणकारियों से होगी. इससे पहले ऐसे सभी भू-खंडों पर धनबाद अंचल कार्यालय की तरफ से पिछले सप्ताह इश्तेहार चिपकाया गया था. जिसमें सभी लोगों से स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने को कहा गया था.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें