Jharkhand News: धनबाद जिला परिषद की बैठक में हंगामा, आक्रोशित जनप्रतिनिधि ने इंजीनियर पर फेंका बोतल

धनबाद जिला परिषद की बैठक में जोरदार हंगामा हुआ है, दरअसल एक जनप्रतिनिधि ने एक इंजीनियर पर बोतल फेंक दिया, जिसके बाद सभी अधिकारी आक्रोशित हो गये हैं.

By Sameer Oraon | October 5, 2024 3:05 PM
an image

धनबाद, संजीव झा: धनबाद जिला परिषद की बैठक में शनिवार को हंगामा हो गया. दरअसल इस बैठक में लक्ष्मी मुर्मू नामक जनप्रतिनिधि ने एक कार्यपालक इंजीनियर पर बोतल फेंक दिया. जिससे अधिकारी नाराज हो गये और उस मीटिंग को छोड़ कर चले गये. सभी अभियंता उनके इस हरकत का जोरदात विरोध कर रहा है. हालांकि, बोतल किस वजह से फेंकी गयी इसकी सपष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल डीआरडीए का जिला परिषद में विलय को लेकर यह बैठक बुलाई गई थी. लेकिन बैठक के दौरान किसी बात को लेकर धनबाद की जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी मुर्मू की सामने बैठे अधिकारियों से किसी बात को लेकर बहस गयी. बात यहां तक बढ़ गयी कि बैठक में अधिकारियों से उनकी तू-तू मैं मैं हो गयी. इस बीच आक्रोशित जनप्रतिनिधि लक्ष्मी मुर्मू ने सामने बैठे अधिकारी पर पानी का बोतल फेंक दिया.

जिप अध्यक्ष की कोशिशों के बाद भी शांत नहीं हुआ मामला

बैठक के एक जिप अध्यक्ष शारदा सिंह ने मामले कों शांत करने कोशिश की, लेकिन शांत नहीं हुआ. वह बार बार मीटिंग में शामिल लोगों से शांत होने की गुहार लगा रही थी. इधर जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी मुर्मू के इस हरकत से इंजीनियर नाराज हो गये और बैठक का बहिष्कार कर सदन से उठ कर चले गये. बैठक के बाद भी बाहर का माहौल बिल्कुल गहमा गहमी थी.

Also Read: Jharkhand News: हड़ताल पर गयी झारखंड की आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका, जानें क्या होगा इसका असर

Exit mobile version