12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में महिला की हत्या, शव को बोरे में बंद कर नाले में फेंका, अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

पुटकी थाना क्षेत्र के भागाबांध ओपी अंतर्गत साउथ बलिहारी रेलवे फाटक के समीप के नाला में गुरुवार को 35 वर्षीय एक अज्ञात महिला का शव मिला है. शव बोरा में बंद था. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमसीएच भेज दिया. पुलिस ने संभावना जतायी है कि महिला की हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नीयत से बोरा में बंद कर नाला में फेंका गया है.

jharkhand news, Dhanbad news in hindi धनबाद : पुटकी थाना क्षेत्र के भागाबांध ओपी अंतर्गत साउथ बलिहारी रेलवे फाटक के समीप के नाला में गुरुवार को 35 वर्षीय एक अज्ञात महिला का शव मिला है. शव बोरा में बंद था. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमसीएच भेज दिया. पुलिस ने संभावना जतायी है कि महिला की हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नीयत से बोरा में बंद कर नाला में फेंका गया है.

महिला नारंगी रंग की कुर्ती तथा गुलाबी रंग की पैंट ( बरमुडा ) पहने हुए थी. पैर के नाखून लाल नेल पॉलिश से रंगे हुए थे. शव पूरी तरह सड़ने की वजह से काफी बदबू आ रही थी. शव चार से पांच दिन पूर्व का प्रतीत होता है. भागाबांध ओपी प्रभारी बिनय कुमार ने बताया : प्रथमदृष्टया मामला हत्या का लग रहा है. अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि महिला की मौत कैसे हुई है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें