Loading election data...

Jharkhand Politics: धनबाद बीजेपी महानगर अध्यक्ष श्रवण राय के खिलाफ खुली बगावत, जिलाध्यक्ष को हटाने की मांग

Jharkhand Politics: धनबाद में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हीरापुर के अग्रसेन भवन में हुई. इसमें एक स्वर से प्रदेश नेतृत्व से जिलाध्यक्ष श्रवण राय को हटाने की मांग की गयी.

By Guru Swarup Mishra | August 18, 2024 9:54 PM
an image

Jharkhand Politics: धनबाद-भाजपा के महानगर अध्यक्ष श्रवण राय के खिलाफ पार्टी का एक खेमा ने मोर्चा खोल दिया है. प्रदेश नेतृत्व से जिलाध्यक्ष को हटाने की मांग की है. भाजपा कार्यकर्ताओं की रविवार को एक बैठक अग्रसेन भवन हीरापुर में हुई. इसमें एक स्वर से जिलाध्यक्ष को हटाने की मांग की गयी. कहा गया कि जिला भाजपा कमेटी में दागियों और भ्रष्टाचारियों को जगह दी गयी है. पूर्व जिला मंत्री सुरेश महतो ने कहा कि वर्तमान में जिला कमेटी में कुर्मियों का प्रतिनिधित्व ना होना अत्यंत चिंताजनक है. इससे पार्टी के जनाधार में कमी आयेगी.

आखिर जिलाध्यक्ष को हटाने की क्यों कर रहे हैं मांग?

महिला मोर्चा की महामंत्री बॉबी पांडेय ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के पक्ष में जिन्होंने खुलेआम काम किया, उन्हें जिला कमेटी में पदाधिकारी बनाया गया है. इससे जिलेभर के कार्यकर्ताओं का मनोबल काफी नीचे गिरेगा. प्रदेश नेतृत्व से मांग की गयी कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और जिलाध्यक्ष को हटायें. बाघमारा के पूर्व मंडल अध्यक्ष बच्चू राय ने कहा कि तीनों विधानसभा में जिलाध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोला है और अब धनबाद महानगर के स्तर में आक्रोश प्रकट होगा. पूर्व जिला महामंत्री नितिन भट्ट व संजय झा ने प्रदेश अध्यक्ष से मांग की है कि स्थिति को गंभीरतापूर्वक समझते हुए अपने स्तर से स्वयं संज्ञान लें.

तीनों विधानसभा क्षेत्रों में क्यों हो रहा है विरोध?

भाजपा महानगर की नयी कमेटी घोषित होते ही धनबाद, झरिया व बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में विरोध हो रहा है. तीनों ही विधानसभा क्षेत्र में विक्षुब्धों की बैठक हो चुकी है. पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य रामदेव महतो ने कहा कि पार्टी इतिहास में पहली बार कार्यकर्ताओं ने खुलकर जिलाध्यक्ष और उनकी पूरी कमेटी का विरोध किया है. पूर्व मंडल अध्यक्ष अमरजीत कुमार ने कहा कि श्रवण राय में नेतृत्व क्षमता नहीं है. वह रिमोट से संचालित अध्यक्ष हैं. पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह अजमानी ने कहा कि पैसे वाले की परिक्रमा करने वाले व लोकसभा चुनाव में भीतरघात करने वाले लोगों को जिला कमेटी में जगह देकर पार्टी के साथ गलत किया गया है. पूर्व मंडल अध्यक्ष रजनीश तिवारी ने कहा कि महानगर अध्यक्ष को हटाया नहीं जाता, तब तक अपने तरीके से विरोध करते रहेंगे. अनिल खेमका ने कहा कि जिला कमेटी में मारवाड़ी समाज को प्रतिनिधित्व नहीं मिलना पार्टी के लिए परंपरागत समर्थन के साथ अन्याय जैसा है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष जयंत सिंह चौधरी ने कहा कि जिलाध्यक्ष ने अपने कार्यकाल में पार्टी की मर्यादा, पार्टी की परंपरा को तार-तार कर दिया है.

बगावत को क्यों बताया अनुशासनहीनता?

भाजपा महानगर अध्यक्ष श्रवण राय ने कहा कि भाजपा के प्रदेश नेतृत्व को पत्र लिख कर मार्गदर्शन मांगा गया है. जिला कमेटी का गठन वरिष्ठ नेताओं की रायशुमारी से हुआ है. जिस तरह से सोशल मीडिया व मीडिया में भाजपा की अंदरुनी बातों को सामने लाया जा रहा है. वह अनुशासनहीनता के दायरे में होता है. संगठन के प्रति समर्पित पुराने कार्यकर्ताओं को सम्मान देने की कोशिश की गयी है. हर जाति, वर्ग को जगह देने की कोशिश की गयी है.

बैठक में कौन-कौन थे मौजूद?

राज कुमार मंडल, विकास सिंह चौधरी, राजकुमार सिंह ननकी, चंद्रशेखर मुन्ना, सुरेंद्र यादव, प्रदीप अग्रवाल, प्रभात रंजन, विकास श्रीवास्तव, लालू तिवारी, अनिल शर्मा, कैलाश गुप्ता, रंजन गुप्ता, वीरेंद्र शर्मा, अशोक गुप्ता, मंटू चतुर्वेदी, मनोज सिंह भवानी, मनोज यादव बेबी, आल्हा पाल, संतोष कुमार, रामजी मिश्रा, संजय मुखर्जी, रूमकी गुप्ता, सरदार सोनी सिंह, सुरेंद्र कुशवाहा, शशि प्रकाश, सुदेश साहू, सनातन विश्वास, शकील राणा, सुनील गुप्ता, कृष्ण मोदी, भोला साहू, अजीत तिवारी, रणजी राजपाल, हीरालाल प्रधान, सुरेश यादव, सुनील गुप्ता, धीरेंद्र शर्मा, अजीम खान, राहुल सिंह, सुरेश कुमार, मुन्ना, राजेश साहू, विजय गोस्वामी, संतोष लाल, पप्पू यादव आदि बैठक में मौजूद थे.

Also Read: Jharkhand Politics: चंपाई सोरेन के BJP में शामिल होने के कयासों के बीच सीएम हेमंत सोरेन का BJP पर हमला, पैसे के दम पर तोड़ी जा रही पार्टी

Exit mobile version