झारखंड ग्रामीण उन्नयन समिति की भूख हड़ताल आज
झारखंड ग्रामीण उन्नयन समिति 18 जून से निरसा प्रखंड कार्यालय परिसर में बेमियादी भूख हड़ताल करेगी.
निरसा. झारखंड ग्रामीण उन्नयन समिति 18 जून से निरसा प्रखंड कार्यालय परिसर में बेमियादी भूख हड़ताल करेगी. इसे लेकर समिति के अध्यक्ष पूर्व मुखिया रवींद्रनाथ धीवर एवं सचिव सुकुमार तिवारी ने बीडीओ, सीओ, सांसद ढुलू महतो, विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, डीसी, एसडीओ, जिप सदस्य दीपावली रोहिदास, उप मुखिया आलोचना बाउरी सहित अन्य को पत्र दिया है. बताया कि पांड्रा पश्चिम पंचायत के अंतर्गत पुसई नदी के समीप एकमात्र श्मशान घाट का उपयोग आसपास के ग्रामीण वर्षों से कर रहे हैं. और कोई व्यवस्था नहीं है. उक्त स्थल पर पंचायत प्रतिनिधियों ने शेड भी बनाया है. हाल के कुछ महीनों में झारखंड सरकार द्वारा स्वीकृत एक पुल वहां बनाया जा रहा है. इससे शमशान घाट के अस्तित्व को खतरा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है