राष्ट्रीय मुएथाई प्रतियोगिता के लिए आज रवाना होगी झारखंड टीम
असम में 25 से 30 मई तक होगी राष्ट्रीय मुएथाई प्रतियोगिता
धनबाद.
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन तपेसिया, सोनापुर, गुवाहाटी असम में 25 से 30 मई तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय मुएथाई प्रतियोगिता में भाग लेने 20 सदस्यीय झारखंड टीम शुक्रवार को रवाना होगी. झारखंड मुएथाई संघ के प्रशासनिक सचिव अमित कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी. बताया कि तीन चरण के चयन परीक्षण के बाद झारखंड टीम में खिलाड़ियों को विभिन्न भार वर्ग में चुना गया. बोकारो जिला के राकेश पांडेय, पूर्वी सिंहभूम की सुनीता तिवारी तथा धनबाद के अमित कुमार इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में भाग लेंगे. राज्य संघ के महासचिव अनुपम माहता ने टीम के खिलाड़ियों के बीच ट्रैक सूट वितरण किया. मौके पर राज्य संघ के कोषाध्यक्ष राजा विश्वकर्मा, संयुक्त सचिव प्रशांत प्रसाद, संजीव कुमार, सजल चक्रवर्ती ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. टीम में हर्षित अग्रवाल, अभिनव कुमार, दिवेश कुमार, प्रिंस कुमार, रुद्र अग्रवाल, श्रेयांश गुप्ता, आकाश कुमार, वंश प्रताप सिंह, अलंकृत सिंह, अमल कुमार मंडल, हर्षित मिलाकर, आदित्य कुमार, शशांक, रुद्र प्रताप सिंह, नमन कुमार, सुनील सिंह, अजय कुमार, वैभव सिंह, अतुल्य प्रसाद, नीरज कुमार व कोच सौरभ कुमार है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है