Jharkhand Politics : लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि झारखंड में एनडीए गठबंधन में उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिला, तो पार्टी अकेले भी विस चुनाव लड़ सकती है. लोजपा (आर) झारखंड में काफी मजबूत स्थिति में है.
लोजपा (रामविलास) झारखंड में है मजबूत
चिराग पासवान ने रविवार को धनबाद में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लोजपा (आर) केंद्र व बिहार में एनडीए के साथ है. झारखंड में भी एनडीए के साथ मिल कर चुनाव लड़ना चाहती है. झारखंड में पार्टी संगठन की स्थिति मजबूत हुई है. उनके पिता के समय में भी झारखंड में पार्टी की स्थिति मजबूत थी.
बीजेपी के साथ सीट शेयरिंग पर चल रही बात
बीजेपी द्वारा सिर्फ आजसू एवं जदयू के साथ गठबंधन की घोषणा के सवाल पर कहा कि कौन क्या कह रहा है. अभी इस पर टिप्पणी नहीं करेंगे. राज्य में कितने सीटों पर चुनाव लड़ना है. गठबंधन में लड़ना है या अकेले लड़ना है. इसका फैसला फिलहाल राज्य इकाई पर छोड़ दिया गया है. पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी बीजेपी के प्रदेश नेताओं से बातचीत कर रहे हैं. प्रदेश नेतृत्व के निर्णय पर केंद्रीय चुनाव समिति मुहर लगायेगी. लोजपा (आर) कितने सीटों की मांग कर रही है, के जवाब में कहा कि यह अभी नहीं बता सकते. गठबंधन धर्म के तहत अंदर की बातों को फिलहाल सार्वजनिक नहीं कर सकते. कहा कि विधानसभा चुनाव में पता चल जायेगा कि कौन कितने पानी में है.