Loading election data...

Jharkhand Weather Forecast : 16 से बदल सकता है मौसम, छाएंगे बादल, जानें कहां हो सकती है बारिश

इस दौरान अधिकतम तापमान 32 डिग्री पहुंच गया. हालांकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के करीब बना हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2024 1:52 AM

धनबाद जिले में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदलने वाला है. मौसम विभाग की माने, तो पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण फिर से बादल आने वाले हैं. इस दौरान राज्य के दक्षिणी भागों में हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं. बादलाें के मजबूत होने पर जिले में हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवा भी चल सकती है. वहीं रविवार के मौसम की बात करें, तो सुबह से ही आसमान साफ रहा. तीखी धूप ने लोगों को परेशान करने लगा है. दिन भर लोग धूप से बचते दिखे. अधिकतम तापमान 32 डिग्री पहुंच गया. हालांकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के करीब बना हुआ है. इस कारण रात में अभी भी हल्की ठंड महसूस हो रही है. 16 से 21 मार्च तक बादलों के आने का दौर चलेगा. बारिश होने के बाद नमी महसूस होगी. इसका असर होली में देखने को मिलेगा.


गायत्री परिवार का श्रीमद् पावन प्रज्ञा पुराण कथा 12 से

गायत्री परिवार की ओर से 12 से 15 मार्च तक 24 कुंडीय राष्ट्र जागरण अभियान, गायत्री महायज्ञ व श्रीमद् पावन प्रज्ञा पुराण कथा व दीप यज्ञ किया जायेगा. उक्त जानकारी रविवार को दुर्गा मंडप रानी रोड भूदा में प्रेस वार्ता कर प्रो अरविंद ने दी. उन्होंने कहा यज्ञ की शुरुआत मंगल कलश यात्रा से होगी. मुख्य ट्रस्टी विभूति शरण सिंह ने कहा कि यज्ञ का उद्देश्य नारी जागरण, युवा शक्ति व संस्कार युक्त पीढ़ी तैयार करना है. ध्यान, योग, व्यायाम से लोगों को जोड़ना है. मौके पर भूपेंद्र शर्मा, साधना देवी, बिंदु देवी, चम्पा देवी, वीरेंद्र प्रसाद, मिंटू कुमार, रवि रंजन आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version