dhanbadnews: जीत के लिए झारखंड को बनाने होंगे 375 रन
कूच बिहार ट्राफी : विकेट कीपर बल्लेबाज कार्तिक की धुआंधार बल्लेबाजी से राजस्थान ने मेजबान झारखंड पर शिकंजा कस दिया. टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में खेले जा रहे मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को स्टंप तक झारखंड टीम गहरे संकट में है. झारखंड को जीत के लिए अंतिम दिन 375 रन बनाने होंगे. उसके नौ विकेट शेष हैं.
धनबाद.
विकेट कीपर बल्लेबाज कार्तिक की धुआंधार बल्लेबाजी से कूच बिहार ट्राफी मैच में राजस्थान ने मेजबान झारखंड पर शिकंजा कस दिया. टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में खेले जा रहे मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को स्टंप तक झारखंड की टीम गहरे संकट में है. झारखंड को जीत के लिए अंतिम दिन 375 रन बनाने होंगे और उसके नौ विकेट शेष हैं. विशाल तिवारी 18 और चैतन्य बीर छह रन पर खेल रहे हैं. राजस्थान की टीम को पहली पारी में झारखंड ने 172 रनों के छोटे से स्कोर पर समेट दिया. जवाब में झारखंड की पहली पारी 162 रनों पर सिमट गयी और राजस्थान को पहली पारी में 10 रनों की बढ़त मिल गई. वहीं तीसरे दिन के तीसरे सत्र में राजस्थान ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 418 रन बनाकर घोषित कर दी और झारखंड को जीत के लिए 429 रन बनाने का लक्ष्य दिया. तीसरे दिन स्टंप तक झारखंड ने कप्तान विशेष दत्ता (27) का विकेट गंवा 54 रन बना लिया है. मैच के दूसरे दिन अंतिम सत्र में राजस्थान की आरंभिक जोड़ी पार्थ यादव (61) और सचिन शर्मा (52) ने अच्छी शुरुआत दिलायी. दोनों ने मिलकर 107 रन जोड़े. तीसरे दिन कप्तान कार्तिक ने मोर्चा संभाला और 104 गेंदों पर 181 रन ठोक डाले. इसमें उन्होंने 10 चौके व 17 छक्के लगाये. पारी के अंत में अनस ने 38 गेंदों पर 55 रन बनाये और अंत तक आउट नहीं हुए. झारखंड के इशान ओम ने 120 रन देकर पर तीन, गौरव ने 87 रन देकर पर दो, तनीष ने 101 रन पर एक और संटू कुमार यादव ने 22 पर एक विकेट लिये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है