ट्रायल कैंप में चयनित महिला टीम की खिलाड़ी.
Dhanbad News: सिलीगुड़ी में 22 अक्टूबर से आयोजित राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी 2024-25 (29वीं सीनियर वुमेन्स नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप) के लिए बुधवार को बड्स गार्डेन स्कूल दलूडीह राजगंज के सभागार 22 सदस्यीय झारखंड वूमेंस फुटबॉल टीम की घोषणा की गयी. झारखंड फुटबॉल महासंघ के महासचिव गुलाब रब्बानी के निर्देश पर चयन कैंप के निदेशक प्रमोद चौरसिया ने टीम घोषणा की. टीम में गोलकीपर मालती कुमारी, अनीशा उरांव, अंजलि मुंडा, डिफेंस के लिए शिवानी टोप्पो, नीसीमा कुमारी, पूर्णिमा कुमारी, चम्मी कुमारी, पूजा टोप्पो, दिव्यानी लिंडा, दीक्षित बाड़ा, मिडफील्ड के लिए नीतू लिंडा, अनिता कुमारी, संगीता हांसदा, तारावती कुमारी, अनुष्का कुमारी, ललिता बोपाई तथा फारवर्ड के लिए दुलाड़ मरांडी, अमिशा बच्छला, बबीता कुमारी, पूजा कुमारी, रोशनी वेरमा, सुनीता मुंडा का चयन किया गया है. इस दौरान धनबाद फुटबॉल एसोसिएशन के वरीय उपाध्यक्ष डॉ विकास रमन, महासचिव मृदुल बोस, मुख्य कोच पारस करमाली मौजूद थे. मुख्य चयनकर्ता मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब कोलकाता के पूर्व खिलाड़ी व कोच मो एस नियाजउद्दीन की देखरेख में किया गया. बुधवार को झारखंड फुटबॉल महासंघ के महासचिव गुलाब रब्बानी, जिप सदस्य वाणी देवी ने ट्रायल कैंप पहुंच कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. टीम चयन को लेकर बड्स गार्डेन स्कूल में आठ से 15 अक्टूबर तक ट्रायल कैंप लगाया गया था.टीम में कई राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी शामिल
घोषित टीम में कई राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी शामिल हैं. टीम में शामिल सुनीता मुंडा, रांची की तेज तर्रार फारवर्ड प्लेयर है, जो ताजिकिस्तान, भूटान, बांग्लादेश, इसघमंगोलिया, वियतनाम व टर्की में आयोजित सेफ व एएफसी चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी है. वहीं दुमका की दुलाड़ मरांडी वर्ष 2022 में स्वीडेन में आयोजित सेफ फुटबॉल चैंपियनशिप में भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी थी. रांची की अंजली मुंडा बतौर गोलकीपर बांग्लादेश में आयोजित अंडर 20 सेफ चैंपियनशिप, वियतनाम में आयोजित अंडर 20 एएफसी चैंपियनशिप व भुवनेश्वर में आयोजित अंडर 17 वर्ल्ड कप का हिस्सा रही है. सिमडेगा की पूर्णिमा कुमारी बतौर डिफेंस प्लेयर वियतनाम में आयोजित अंडर 20 एएफसी चैंपियनशिप, भुवनेश्वर में आयोजित अंडर 17 वर्ल्ड कप चैंपियनशिप व जमशेदपुर में आयोजित अंडर 18 सेफ चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है