Dhanbad News : जेएलकेएम नेता एकलाख व दो पूर्व जिप सदस्य समेत 12 के विरुद्ध एससी एसटी की प्राथमिकी
जाति सूचक गाली गलौज करने, जान मारने का प्रयास करने का लगा आरोप
गोविंदपुर थाना अंतर्गत दुमदुमी गांव निवासी साधन बाउरी ने जेएलकेएम नेता एकलाख अंसारी, दो पूर्व जिप सदस्य समेत 12 लोगों के विरुद्ध मारपीट करने, जाति सूचक गाली गलौज करने, जान मारने की धमकी देने, दौड़ा-दौड़ा कर पीटने, बंदूक के बट से मार कर जख्मी कर देने का आरोप लगाते हुए गोविंदपुर थाना में प्राथमिक की दर्ज करायी है. साधन ने जेएलकेएम नेता एकलाख अंसारी, पूर्व जिला परिषद सदस्य अब्दुल मन्नान, उनके पुत्र अब्दुल नुमान, पूर्व जिला परिषद सदस्य दिल मोहम्मद, आशुतोष बनर्जी, दिलशाद्दीन उर्फ सोनू, अयाजुद्दीन उर्फ अयाज, फिरोज अंसारी, सोहराब अंसारी, शमीम अंसारी, फैजान अंसारी व बबलू अंसारी का आरोपी बनाया है.
क्या है आरोप :
साधन बाउनी कहा है कि 10 जनवरी को वह और दुमदुमी गांव के पप्पू उर्फ शमशेर अली कुलूडीह गांव में आयोजित बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इसी बीच इन लोगों ने उनके साथ और पप्पू उर्फ शमशेर अली के साथ मारपीट शुरू कर दी. पप्पू को मारकर इन लोगों ने जख्मी कर दिया तथा उनके साथ मारपीट करते हुए जाति सूचक गंदी-गंदी गालियां देने लगे. उसे थूक कर चटाया तथा मुंह में थूक दिया. पूर्व जिला परिषद सदस्य अब्दुल मन्नान और उसके पुत्र ने बंदूक की बट से उसके कंधे पर और पेट पर मारकर दुमदुम की ओर खदेड़ दिया. थाना प्रभारी ने कहा है कि आवेदक के आवेदन पर मामले की प्राथमिक की दर्ज कर ली गयी है. अनुसंधान जारी है. शीघ्र ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है