21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के झामुमो नेताओं ने कहा : शिबू सोरेन हमारे नेता, कोई आये-कोई जाये फर्क नहीं पड़ता

पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पोस्ट के बाद नेताओं ने दी प्रतिक्रिया

पूर्व मुख्यमंत्री सह झामुमो के कद्दावर नेता चंपाई सोरेन के पोस्ट के बाद धनबाद झामुमो पर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है. यहां के नेताओं ने साफ तौर से कहा कि हमारे नेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन हैं. पूरी पार्टी उन्होंने खड़ी की है. हम सभी लोग उनसे जुड़े हैं और आगे भी उन्हीं के साथ रहेंगे. किसी के आने जाने से पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ता है. कई लोग पार्टी छोड़ कर गये हैं, और उनका हश्र दिखा, जबकि झामुमो स्थिर है.

किसी के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता : मथुरा महतो

टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि पार्टी को छोड़ कर जाने से कोई असर नहीं पड़ेगा. पहले भी कई दिग्गज पार्टी को छोड़ कर दूसरे दल का दामन थामा. फिर उन्हें लौटना पड़ा. अभी भी पार्टी स्थिर है और हम लोग गुरु जी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ हैं और आगे भी उनके साथ रहेंगे.

चंपाई सोरेन के जाने की कोई पुष्टि नहीं : लखी सोरेन

झामुमो जिलाध्यक्ष लखी सोरेन ने कहा कि चंपाई सोरेन किसी दूसरी पार्टी में जा रहे हैं. ऐसी कोई पुष्टि नहीं है. उनकी बेटी दिल्ली में रहती है. वह उनसे मिलने गये हैं. वह झामुमो व गुरुजी के साथ हैं. पार्टी के प्रतिष्ठित नेता है. हेमंत सोरेन को सभी को साथ लेकर चलने का गुण विरासत में मिला है. चंपाई सोरेन ऐसा कोई निर्णय नहीं लेंगे.

अंतिम सांस तक झामुमो के साथ रहेंगे : अमितेश सहाय

केंद्रीय सदस्य अमितेश सहाय ने कहा कि मैं हेमंत सोरेन का सिपाही हूं और अंतिम समय तक उनके साथ ही रहूंगा. चंपाई सोरेन के पार्टी छोड़ कर जाने से कोई असर नहीं पड़ेगा. वह जिस विधानसभा से आते हैं, वहां पर भी झामुमो मजबूत है और इस बार भी देखने को मिलेगा.

शिबू सोरेन ने पार्टी को सींचा है : अशोक मंडल

केंद्रीय समिति सदस्य अशोक मंडल ने कहा कि झामुमो को सींचने और सजाने का काम पार्टी के सर्वमान्य नेता व संस्थापक शिबू सोरेन ने किया है. करीब 50 साल तक के संघर्षमयी जीवन के बाद झामुमो पार्टी एक विराट बट वृक्ष बनकर खड़ी हुई है. जब तक इस राज्य एवं देश की जनता को शिबू सोरेन का मार्ग दर्शन व आशीर्वाद प्राप्त है, तब तक इस पार्टी के अंदर कोई समस्या नहीं हो सकती है. अगर कोई समस्या आई है तो गुरु जी एवं मुख्यमंत्री हेमंत बाबू इसको मिल बैठ कर समाधान कर लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें