पांच सूत्री मांगों को लेकर झामुमो काम किया ठप

झामुमो ने काम रोका

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 8:28 PM

कतरास. पांच सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को झामुमो ने न्यू आकाशकिनारी कोलियरी में संचालित जीटीए आउटसोर्सिंग कंपनी का काम कुछ घंटे के लिए ठप कर दिया. कंपनी में कार्य कर रहे मजदूरों की एचपीसी की मांग को लेकर झामुमो एवं एटक अलग-अलग प्रदर्शन करने वाले थे. लेकिन प्रबंधन ने एटक को पत्र देकर 10 दिनों का समय ले लिया. किंतु झामुमो को कोई पत्र नहीं मिला, जिसके कारण झामुमो ने प्रदर्शन कर काम ठप कर दिया. सूचना मिलने पर कोलियरी के पीओ अवधेश कुमार पहुंचे और आंदोलनकारियों को समझाया. लेकिन वे लोग नहीं माने. अंतत: दोपहर को प्रबंधन व कतरास थानेदार असीत कुमार सिंह की पहल पर आंदोलनकारी मान गये. मौके पर मो शहजाद, मो मिनहाज, मो राजन, अब्दुल वाहिद, राजकुमार भुइयां, मो जाहिद, शिव कुमार, मनोहर,अकबर आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version