समस्याओं को ले जमसं बच्चा गुट की लोदना जीएम से वार्ता

जमसं ने की वार्ता

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 9:15 PM

लोदना. लोदना क्षेत्रीय कार्यालय में जमसं बच्चा गुट के केंद्रीय संयुक्त सचिव हर्ष सिंह के नेतृत्व में लोदना क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर लोदना जीएम निर्झर चक्रवर्ती के बीच वार्ता हुई, जिसमें एनटी-एसटी जीनागोड़ा व जयरामपुर कोलडंप के असंगठित मजदूरों के रोजगार, बिजली व पानी की समस्या के समाधान करने की मांग की गयी. इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि लोदना क्षेत्र की सभी जगहों पर आरओएम ऑफर निकाल जा रहा है, जो मशीन द्वारा लोड कराया जायेगा. स्टीम का ऑफर नहीं निकाला जा रहा है, जिससे ट्रक लोडिंग मजदूरों काे रोजगार नहीं मिल रहा है. आउटसोर्सिंग परियोजना के विस्तार के बाद जिन्हें पुनर्वासित किया गया है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर रोजगार दिया जाये. मृणाल कांत सिंह ने कहा कि पीओ अरुण कुमार पांडेय बेवजह कर्मियों को परेशान करते हैं. उसपर रोक लगे. बिजली व पानी की व्यवस्था करने की मांग की. आश्वासन के बाद वार्ता समाप्त हुई. मौके पर केडी पांडेय, मृणालकांत सिंह, उमाशंकर शाही, बंटी सिंह, रूपक सिन्हा, राम बाबू सिंह, दीपक सिंह, लक्ष्मी निषाद, शक्ति बाउरी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version