सात पंचायतों में जॉब कार्ड की होगी जांच

गोविंदपुर प्रखंड के उदयपुर सहित सात पंचायतों में मनरेगा की चल रही योजनाओं की विशेष जांच होगी. सभी स्थानों पर मजदूरों के जॉब कार्ड व मस्टर रॉल के भौतिक सत्यापन का भी आदेश दिया गया है. दूसरी तरफ, शनिवार को गोविंदपुर के बीडीओ सुशील राय अधिकारियों के साथ बेलटांड़ गांव पहुंचे और सभी मजदूरों को नया जॉब कार्ड दिया. अब सभी को काम भी मिलेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2020 5:18 AM

धनबाद : गोविंदपुर प्रखंड के उदयपुर सहित सात पंचायतों में मनरेगा की चल रही योजनाओं की विशेष जांच होगी. सभी स्थानों पर मजदूरों के जॉब कार्ड व मस्टर रॉल के भौतिक सत्यापन का भी आदेश दिया गया है. दूसरी तरफ, शनिवार को गोविंदपुर के बीडीओ सुशील राय अधिकारियों के साथ बेलटांड़ गांव पहुंचे और सभी मजदूरों को नया जॉब कार्ड दिया. अब सभी को काम भी मिलेगा.

उप विकास आयुक्त बाल किशुन मुंडा ने शनिवार को आदेश जारी कर जांच टीम को 48 घंटे में जांच रिपोर्ट देने को कहा है.

निदेशक एनइपी को बागसुमा, निदेशक लेखा प्रशासन को उदयपुर, जिला योजना पदाधिकारी को दामकडा बरबा, जिला कृषि अधिकारी को मटियाला, जिला बागवानी पदाधिकारी को जामडीहा, डीआरडीए के परियोजना पदाधिकारी को महुबनी-1, डीआरडीए के वरीय लेखा पदाधिकारी रतनपुर पंचायत की जांच की जिम्मेदारी दी गयी है.

जांच टीम को कार्यस्थल पर मस्टर रॉल एवं आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता, निर्गत मस्टर रॉल के अनुसार उपस्थित मजदूरों की उपस्थिति, कार्यस्थल पर जॉब कार्ड उपलब्ध है या नहीं, योजनाओं में मशीन का उपयोग हो रहा है कि नहीं तथा मजदूरी का नियमित भुगतान हो रहा है या नहीं, इसकी जांच करने को कहा गया है.

बेलटांड़ में हुई विशेष ग्राम सभा: शनिवार को गोविंदपुर के बीडीओ सुशील राय बेलटांड़ पहुंचे. यहां विशेष ग्राम सभा की गयी. ग्राम सभा में उदयपुर की मुखिया निर्मला देवी, खरनी के मुखिया मनोज हाड़ी भी शामिल हुए. बीडीओ ने मजदूरों की समस्याओं को सुन कर उसके निदान का आश्वासन दिया. साथ ही जो ग्रामीण मनरेगा में काम करना चाहते हैं, को जॉब कार्ड दिया. रोजगार सेवक को घर-घर जा कर लोगों से पूछ कर काम उपलब्ध कराने का आदेश दिया.

Next Article

Exit mobile version