26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IIT ISM : माइक्रोसॉफ्ट समेत 12 कंपनियों ने आइआइटी आइएसएम के 66 छात्रों को जॉब ऑफर किया

अमेजन ने नौ छात्रों को दिया पीपीओ, कैंपस सीजन की शुरुआत करने वाली कंपनियों ने 200 छात्रों का चयन किया

आइआइटी आइएसएम के छात्रों पर नौकरी बारिश जारी है. एक दिसंबर को कैंपस सीजन शुरू होने के बाद विभिन्न कंपनियों द्वारा चयनित छात्रों के दूसरे चरण का लिस्ट जारी कर दिया गया है. इस लिस्ट में 11 कंपनियां शामिल हैं. इन कंपनियों ने कुल 57 छात्रों का चयन किया गया है. वहीं अमेजन ने नौ छात्रों को प्री प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) दिया है. इस तरह 12 कंपनियों ने कुल 66 छात्रों को जॉब ऑफर किया है. इनमें माइक्रोसॉफ्ट ने सबसे अधिक 13 छात्रों को जॉब ऑफर किया है. माइक्रोसॉफ्ट द्वारा 12 घंटे के अंतराल पर चयनित छात्रों की दो लिस्ट जारी किया गया है. पहले लिस्ट में जहां तीन छात्र शामिल थे, वहीं दूसरे लिस्ट में 13 छात्र शामिल हैं. एकेंचर जापान ने 10, अरिस्ता नेटवर्क ने पांच, अस्पेक्ट रेसियों ने पांच, एक्सटिरिया ने दो, ब्राउसर स्टैक ने दो, इंटेल ने दो, रिलायंस ने नौ, एसआरआइएन ने पांच, स्प्रिंकलर ने एक और फ्लिपकार्ट ने तीन छात्रों को जॉब ऑफर किया है. वहीं अमेजन ने नौ छात्रों को प्री प्लेसमेंट ऑफर किया है.

अब तक 157 छात्र चयनित :

आइआइआटी आइएसएम में कैंपस सीजन की शुरुआत करने वाली 28 कंपनियों ने अब तक 157 छात्रों का चयन कर जॉब ऑफर किया गया है. पहले चरण में 17 कंपनियों ने 91 छात्रों को जॉब ऑफर किया है. दूसरे चरण में 12 कंपनियों ने चयनित छात्रों का लिस्ट जारी किया है. माइक्रोसॉफ्ट ने दोनों चरण में चयनित छात्रों की सूची जारी की है. छात्रों के अनुसार कंपनियों ने अभी तक अधिकतम 60 लाख रुपए के आसपास का पैकेज ऑफर किया है. जबकि न्यूनतम पैकेज 12.5 लाख रुपये है. न्यूनतम पैकेज कोर सेक्टर की कंपनियों द्वारा छात्रों को ऑफर किया जा रहा है. संस्थान के करियर डेवलपमेंट सेंटर के अधिकारियों के अनुसार सोमवार की शाम तक कैंपस प्लेसमेंट सीजन की शुरुआत करने वाली कंपनियों द्वारा 200 से अधिक छात्रों का चयन कर लिया गया है. कुछ कंपनियां चयनित छात्रों की सूची सोमवार देर शाम तक जारी करेंगी.

200 से अधिक पीपीओ :

कैंपस सीजन शुरू होने से पहले ही आइआइटी आईएसएम के 200 से अधिक छात्रों को प्री प्लेसमेंट ऑफर के जरिए नौकरी मिल चुकी है. पीपीओ के दौरान माइक्रोसॉफ्ट ने सबसे अधिक छात्रों को जॉब ऑफर किया है. पीपीओ और कैंपस प्लेसमेंट मिलाकर माइक्रोसॉफ्ट ने 30 छात्रों को जॉब ऑफर किया है. पीपीओ और कैंपस सीजन मिलाकर अबतक 400 से अधिक छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें