dhanbad news : चुनाव को ले झारखंड व पश्चिम बंगाल के वरीय अधिकारियों की संयुक्त बैठक
dhanbad news : चुनाव को ले झारखंड व पश्चिम बंगाल के वरीय अधिकारियों की संयुक्त बैठक
dhanbad news : झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड व पश्चिम बंगाल के पुलिस व प्रशासन के वरीय अधिकारियों की संयुक्त बैठक में शनिवार को मैथन में डीवीसी चेयरमैन कैंप हाउस में हुई. बैठक के पश्चात हजारीबाग के प्रमंडलीय आयुक्त पवन कुमार ने प्रेसवार्ता में कहा कि धनबाद, बोकारो तथा रामगढ़ जिले की सीमा पश्चिम बंगाल सीमा में मिलती है. बॉर्डर एरिया में 20 इंटरस्टेट चेकपोस्ट बनाये गये हैं. बंगाल के अधिकारियों ने मिरर चेकपोस्ट बनाने की बात कही. पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित होटलों व ढाबों में सघन जांच व निगरानी पर सहमति बनी, ताकि चुनाव के दौरान किसी तरह की आपराधिक गतिविधियां न हो. इस दौरान वैसे चिह्नित अपराधियों की सूची आदान-प्रदान की गयी, जो चुनाव में अशांति फैला सकते हैं. आयुक्त ने कहा कि शांति पूर्वक चुनाव कराने को लेकर हमारे पास पर्याप्त पुलिस बल, डीएपी तथा पारा मिलिट्री फोर्स है. बैठक के बाद अधिकारियों ने इंटरस्टेट चेक पोस्ट का निरीक्षण किया.
ये थे मौजूद :
बैठक में उत्तरी छोटानागपुर के आयुक्त पवन कुमार, बोकारो के डीआइजी सुरेंद्र कुमार झा, सीआरपीएफ के डीआइजी ब्रजेश सिंह, उपायुक्त माधवी मिश्रा, बोकारो की उपायुक्त विजया जाधव राव, एसएसपी एचपी जनार्दनन, सिटी एसपी अजीत कुमार, बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, डीडीसी सदात अनवर, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला, एग्यारकुंड की बीडीओ मधु कुमारी, सीओ कृष्णा मरांडी, चिरकुंडा इंस्पेक्टर फागू होरो, मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन तथा पश्चिम बंगाल के एसडीओ अभिषेक पंकज, रघुनाथपुर के एसडीपीओ रोहेद शेख, एसडीएम विवेक पंकज, कुल्टी के एसीपी जावेद हुसैन सहित सीमा क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.बंगाल के कई वरीय अधिकारी नहीं पहुंचे
चिरकुंडा. आसनसोल के कमिश्नर ऑफ पुलिस व डीसीपी बैठक में नहीं पहुंचे. बंगाल के वरीय अधिकारियों के बैठक में नहीं पहुंचने के मामले को झारखंड के वरीय अधिकारियों को गंभीरता से लेने की जरूरत है. आसनसोल में कमिश्नर बैठते हैं, उनके नीचे डीसीपी रेंक के अधिकारी हैं. लेकिन किसी ने इस बैठक में आना जरूरी नहीं समझा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है