Dhanbad News:प्रदूषण की जांच करने ब्लॉक दो पहुंची संयुक्त टीम

Dhanbad News:बीसीसीएल ब्लॉक दो एरिया में ओबी डंपिंग से फैल रहे प्रदूषण की केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जांच शुरू कर दी है. जांच रिपोर्ट संबंधित विभाग को सौंपी जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 12:46 AM

Dhanbad News: बाघमारा की प्रमुख गीता देवी की शिकायत पर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) नयी दिल्ली, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व धनबाद खनन विभाग की चार सदस्यीय संयुक्त टीम ने मंगलवार को ब्लॉक दो में प्रदूषण की जांच की. टीम ने ब्लॉक दो क्षेत्र के बेनीडीह पैच में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा ओबी डंपिंग से प्रभावित 10 पंचायतों का जायजा लिया. लोगों का कहना था कि ओबी डंपिंग से धूलकण घरों पर गिर रहा है. इससे लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है. लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है. कंपनी प्रबंधन नियमों का पालन नहीं कर रहा है.

जल्द विभाग को सौंपी जायेगी रिपोर्ट

टीम में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्र बोर्ड नयी दिल्ली के निदेशक मृणालकांत विश्वास, राज्य प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी विवेक कुजूर, डीएमओ रितेश तिगा, क्षेत्रीय सहायक राजीव कुमार व दिनचर्या मनोज महतो आदि थे. अधिकारियों ने बेनीडीह, केशरगढ़ साइडिंग का जायजा लिया. इस दौरान प्रमुख गीता देवी ने कोयला ट्रांसपोटिंग के दौरान डंपरों पर तित्रपाल नहीं ढकने की शिकायत की. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि जांच रिपोर्ट जल्द विभाग को सौंपी जायेगी.

पर्यावरण पदाधिकारी ने टीम को दिखाया प्लांटेशन

ब्लॉक दो क्षेत्र के पर्यावरण पदाधिकारी उतम कुमार झा ने संयुक्त टीम को प्रदूषण की रोकथाम के लिए ओबी डंप के ऊपर सात हेक्टेयर भूमि पर किये गये प्लांटेशन को दिखाया. बताया गया कि फायर प्रोजेक्ट होने के कारण ओबी डंप पर पौधे का ग्रोथ होने में समय लगता है. व्यू प्वाइंट से माइंस का अवलोकन कराया गया.

नियमित कराया जाता है जल छिड़काव : जीएम

इस संबंध में ब्लॉक दो के जीएम अनूप कुमार राय ने प्रदूषण विभाग बोर्ड के अधिकारियों को बताया कि अंबे माइनिंग खदान फायर प्रोजेक्ट है. जला हुआ ओबी को डंप करने के दौरान धूलकण उड़ता है. धूलकण को कम करने के लिए नियमित जल छिड़काव कराया जाता है. मौके पर ब्लॉक दो के एजीएम कुमार राजीव, मैनेजर राजीव रंजन, सेफ्टी मैनेजर बी बंद्योपाध्याय, अंबे माइनिंग के पीओ शंभु पासवान, प्रमुख प्रतिनिधि बैजनाथ साव, अमित लाला आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version