9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : जेपी नड्डा ने कहा-अलग झारखंड राज्य का विरोध कर रहे थे कांग्रेस व राजद

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तारा देवी के समर्थन में की सभा, बोले- मोदी सरकार आने के बाद आदिवासी का सम्मान बढ़ा, झारखंड को भाजपा ने बनाया है, भाजपा ही संवारेगी

केंद्र में भाजपा की सरकार आने के बाद आदिवासी का मान, सम्मान बढ़ा है. भगवान बिरसा के नाम व सम्मान को बढ़ाने के लिए भाजपा आदिवासी गौरव दिवस मना रही है. इसकी शुरुआत नरेंद्र मोदी सरकार ने ही की है. पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी जब झारखंड अगल राज्य बना रहे थे, उस समय कांग्रेस व राजद विरोध कर रहे थे. पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने झारखंड अलग राज्य का विरोध करते हुए यहां तक कह दिया था कि झारखंड उनकी लाश पर बनेगा. उक्त बातें रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संन्यासी बागान कल्याणपुर-बरवाअड्डा में सिंदरी से भाजपा उम्मीदवार तारा देवी के पक्ष में आयोजित विजय संकल्प सभा में कही. उन्होंने कहा कि भाजपा ने झारखंड को बनाया है. भाजपा ही संवारेगी. पिछड़ा वर्ग, आदिवासी समाज व दलित समाज समेत अन्य समाज के सभी वर्गों ने जिस प्रकार पहले चरण के चुनाव में अपार जनसमर्थन दिया है. इसके साफ दिख रहा है कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनने जा रही है.

इंडिया गठबंधन स्वार्थी लोगों का :

नड्डा ने कहा कि इंडिया गठबंधन स्वार्थी लोगों का गठबंधन है. ये गठबंधन दलित, आदिवासी, पिछड़ा, किसान, युवा विरोधी है. राहुल गांधी बताएं ओबीसी समाज के लिए क्या किया है. राजीव गांधी फांउडेशन में कितने ओबीसी पदाधिकारी व सदस्य हैं. राहुल ओबीसी हितैषी होने का ढोंग कर रहे हैं. भाजपा सरकार ने ही ओबीसी वर्ग को संवैधानिक दर्जा दिया. आदिवासी समाज का बजट तीन गुणा किया. यूपीए के शासन में झारखंड को विकास के लिए 80 करोड़ रुपये मिलते थे. जबकि केंद्र की मोदी सरकार ने तीन लाख करोड़ रुपये झारखंड सरकार को विकास करने के लिए दिया. लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार केंद्र सरकार से मिले सहयोग राशि को विकास कार्यों में खर्च नहीं कर पा रही है. हेमंत सरकार विकास कार्य को छोड़कर दोनों हाथों से राज्य के खजाना लूट रही है. सरकार तुष्टीकरण की राजनीति में मशगूल है. राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. हेमंत सरकार के मंत्री आलमगीर आलम भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद हैं. मंत्री समेत कई बड़े अधिकारी लूट में शामिल हैं. इस कारण शीर्ष अधिकारी भी जेल में बंद हैं. यहां तक कि जमीन हेराफेरी के मामले में मुख्यमंत्री को भी जेल जाना पड़ा. कानून अपना काम करता रहेगा.

देश में चार करोड़ पीएम आवास बने :

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश में चार करोड़ पीएम आवास बने हैं. इसमे डेढ़ करोड़ घर दलित परिवार को मिला है. केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद देश में विकास के काम हो रहे है. बड़े, बड़े हाइवे बन रहे हैं. 1.46 लाख किलोमीटर नेशनल हाइवे बन चुका है. सिंदरी में कारखाने को फिर से चालू किया गया है. देश में विकास के नये आयाम गढ़े जा रहे हैं. अस्सी करोड़ लोगों को गरीब कल्याण रोजना के तहत चावल, दाल व गेहूं दिया जा रहा है. डबल इंजन की सरकार से ही झारखंड का विकास हो सकता है. झारखंड के लोग समझ चुके हैं कि भाजपा ही झारखंड का विकास कर सकती है. पांच मेडिकल कॉलेज खोला जा चुका है. 10 और मेडिकल कॉलेज खोलेंगे. कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनने के बाद घुसपैठियों को बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा.

आदिवासी बहन से शादी रचाकर जमीन हड़पने वालों पर होगी कार्रवाई :

आदिवासी बहन से शादी रचाकर उनकी जमीन हड़पने वाले पर कार्रवाई की जायेगी. घुसपैठियों से आदिवासी जमीन को मुक्त कराया जायेगा. आदिवासी बेटियों की जमीन लौटायी जायेगी. कहा कि हेमंत सोरेन झूठे वादे करके सत्ता में आये थे. उन्होंने जनता के साथ किया एक भी वादा पूरा नहीं किया. काठ की हांडी दोबारा नहीं चढ़ेगी. झारखंड में भाजपा की सरकार बनने पर गोगो दीदी योजना के तहत 21 सौ रुपये महिलाओं को दिये जायेंगे. लक्ष्मी जोहर योजना के तहत पांच सौ रुपये में सिलिंडर दिया जायेगा. साल में दो सिलिंडर मुफ्त में दिया जायेगा. शिक्षित बेरोजगार युवाओं को दो हजार रुपये देंगे. इसके अलावा दो लाख 87 हजार सरकारी नौकरी व पांच लाख युवाओं को रोजगार दिया जायेगा. गैस पाइप लाइन से देने की योजना भी चल रही है. भाजपा सरकार गरीबों के लिए काम करेगी. उन्होंने उपस्थित जनसमूह से तारा देवी सिंदरी को विजयी बनाने की अपील की. कहा तारा देवी के जीतने से सिंदरी का विकास होगा. सिंदरी के विधायक इंद्रजीत महतो बीमार हैं. तारा देवी को जीताकर सिंदरी को आगे बढायें.

सिंदरी को लाल आतंक से बचाएं : तारा देवी

तारा देवी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं इस समय विकट संकट से गुजर रही हूं. मेरे पति बीमार चल रहे हैं. आपलोगों ने जैसे मेरे पति का साथ देकर विधायक बनाया. मेरा भी साथ देकर मुझे विजयी बनायें और सिंदरी को लाल आतंक से बचाकर क्षेत्र में शांति स्थापित करें. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुजीत प्रसाद चौधरी व संचालन मोहन कुंभकार व आशीष मुखर्जी ने किया. सभा को विधायक अग्नि मित्रा पाल, धर्मजीत सिंह, बलदेव महतो, स्वाती कुमारी, शैलेंद्र सिंह, प्रकाश बाउरी, धरनीधर मंडल, ओम प्रकाश बजाज, जगदीश रवानी आदि ने भी संबोधित किया.

ये थे मौजूद

: मौके पर सिंदरी प्रभारी पवन साहू, आशुतोष चौधरी, सुजीत रवानी, होरेन चौधरी, विक्रांत उपाध्याय, सुनील चौधरी, सुजीत रवानी, बलदेव साव, गुड्डू चौधरी, सुबास चंद्र दास, दिलीप चौधरी, राजकुमार साव,अजय गिरी, पिंकू महतो, नारायण मुर्मू, राहुल चौधरी, खगेन महतो, वीरेंद्र गिरी, मिल्टन पार्थसारथी, नवल किशोर चौधरी सोमाय मुर्मू, अशोक मंडल, षष्ठी मंडल, हुबलाल साल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें