JRDA : एक से अधिक एरिया साइट में नाम वाले लाभुकों को चिह्नित कर संशोधित डाटा होगा तैयार

उपायुक्त ने बैठक कर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सुरक्षा, मूलभूत सुविधाएं समेत अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 1:58 AM

झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) की समीक्षा बैठक शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में हुई. अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा कि अग्नि प्रभावित व भू-धंसान एरिया में रहे रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पुनर्वासित करना हमारी प्राथमिकता है. बीसीसीएल प्रबंधन शिफ्टिंग कार्य में तेजी लाये.लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं होगी. उन्होंने कहा कि कई लाभुकों के एक से अधिक एरिया साइट में नाम है. संबंधित अधिकारी उनके डुप्लीकेसी को चिन्हित कर संशोधित डाटा तैयार करें. इस दौरान जेआरडीए के तहत चल रहे विकास कार्यों व योजनाओं की समीक्षा की गई. मौके पर जिला प्रशासन, सभी अंचल अधिकारी, बीसीसीएल व जेआरडीए के संबंधित अधिकारी व कर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

समस्याओं से अवगत हुई उपायुक्त :

बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने टाउनशिप के लिए हाउस अलॉटमेंट, सुरक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य केंद्र, विद्यालय निर्माण, सड़क निर्माण, ट्रांसपोर्ट की सुविधा, रोजगार की व्यवस्था समेत कई महत्वपूर्ण बिंदुओं से संबंधित समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया है. उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिये है.

जन औषधि केंद्र खोलने का उपायुक्त ने दिया निर्देश :

उपायुक्त ने टाउनशिप में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए एचएससी, जन औषधि केंद्र खोलने को लेकर सिविल सर्जन को आगे की कार्यवाही करने के निर्देश दिये. वहीं शिक्षा पदाधिकारी को यहां प्राथमिक एवं उच्च विद्यालय खोलने को कहा. उन्होंने अधिकारियों को आंगनबाड़ी केंद्र खोलने, डीपीएम जेएसएलपीएस, रोजगार सृजन आदि के लिए निर्देश दिये. पलानी से बलियापुर रोड व कनेक्टिंग रोड के लिए एस्टिमेट तैयार करने, आधार कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version