Dhanbad news : देवप्रभा में काम चालू कराने को ले प्रदर्शन, फायरिंग के बाद आपस में भिड़े जश्रसं समर्थक
Dhanbad news : देवप्रभा में काम चालू कराने को ले प्रदर्शन, फायरिंग के बाद आपस में भिड़े जश्रसं समर्थक
Dhanbad news : तिसरा थाना क्षेत्र कुजामा में तनातनी का माहौल थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार की शाम जनता श्रमिक संघ ने देवप्रभा आउटसोर्सिंग परियोजना के समीप आउटसोर्सिंग चालू कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान देर शाम जनता श्रमिक संघ समर्थक देवप्रभा कैंप पहुंचे. वे मशीनों के साथ परियोजना जाने की तैयारी में थे, इसी बीच एक राउंड हवाई फायरिंग की गयी. उसी बात को लेकर जनता श्रमिक संघ के सदस्यआपस में भिड़ गये. धक्का-मुक्की हुई. किसी तरह बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया गया. उसके बाद सभी कुजामा मैदान चले गये. इधर, गोली की आवाज सुनकर लोदना ओपी के सअनि शैलेश सिंह व जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर पंकज भूषण ने कुजामा कैंप का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि दोनों ओर तनाव देखते हुए कुजामा चेकपोस्ट में पुलिस बल तैनात है. फायरिंग की सूचना नहीं है.
प्रशासन काम चालू कराए, वरना विधायक के नेतृत्व में होगा जोरदार आंदोलन : एरिया सचिव
सनद रहे कि जमसं (बच्चा गुट) का 12वें दिनों भी धरना जारी रहने के कारण आउटसोर्सिंग बंद है. इधर, जश्रसं के क्षेत्रीय सचिव रविकांत पासवान ने कहा कि लोडिंग प्वाइंट बंद करने से मजदूरों में आक्रोश है. जिला प्रशासन व प्रबंधन जल्द लोडिंग चालू कराये.यदि ऐसा नहीं होता है तो विधायक रागिनी सिंह के नेतृत्व में आंदोलन तेज किया जायेगा.आउटसोर्सिंग चालू को ले भाजपा,जमसं व बीसीकेयू ने दिया धरना
भाजपा और जमसं (कुंती गुट) व बीसीकेयू के बैनर तले लोदना क्षेत्र के कुजामा देवप्रभा आउटसोर्सिंग वर्कशॉप के व्यू प्वाइंट के समीप देवप्रभा प्रबंधन ने नो वर्क, नो पे का नोटिस जारी करने पर आक्रोशित मजदूरों ने धरना दिया. इस दौरान भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ललन पासवान ने कहा कि कंपनी प्रबंधन द्वारा नो वर्क नो पे का नोटिस चिपकने से मजदूरों में आक्रोश है. मजदूरों के समक्ष रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है. जमसं (बच्चा गुट) द्वारा आउटसोर्सिंग का काम जो बंद करने कार्य किया गया है, जो सरसर गलत है. उनकी लड़ाई लोडिंग प्वाइंट से है. मजदूरों से नहीं है. मौके पर बीसीकेयू कुजामा शाखा अध्यक्ष कुंदन पासवान, जोनी पासवान, विक्की बिंद, विनोद यादव, शंभु पासवान, कारू पासवान, धर्मवीर पासवान, मुन्ना खान, महेश निषाद, महेश पासवान राजेश निषाद आदि थे.गोली चलाने वालों को चिह्नत करे प्रशासन : जमसं बच्चा गुट
लोदना क्षेत्र के कुजामा चेकपोस्ट के समीप 12 वें दिन जमसं (बच्चा गुट) सैकड़ों समर्थक धरनास्थल पर जमे रहे. इधर देर शाम जमसं (बच्चा गुट) के सचिव प्रीतम रवानी ने धरनास्थल पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि जश्रसं व भाजपा समर्थक झरिया में भाजपा की जीत के बाद गुंडागर्दी पर उतर आये हैं. 24 दिसंबर को भी भाजपा समर्थकों ने कुजामा चेकपोस्ट पर गोली चलायी थी. रविवार को भी देवप्रभा आउटसोर्सिंग चालू कराने को लेकर गोली चलायी. जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि जो लोग गोली चला रहे हैं, वैसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई करें. कुजामा चेकपोस्ट के समीप लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाए. जश्रसं, जमसं के नेता मजदूर हक की बात करते हैं और देवप्रभा में कार्य कर रहे मजदूरों को 12 घंटे की जगह आठ घंटे ड्यूटी नहीं करवा रहे हैं. 12 घंटे ड्यूटी करने वाले मजदूरों को₹8000 पेमेंट किस हिसाब से दिया जा रहा है. मजदूरों को सेफ्टी टोपी बेल्ट जूता क्यों नहीं दिया जा रहा है. मौके पर जमसं (बच्चा गुट) के शाखा सचिव प्रीतम रवानी, रत्नेश यादव, रवीन्द्र प्रसाद, दीपक साव, मुकेश यादव, राजीव पांडेय आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है