जेएसएलपीएस ने चलाया नशा मुक्ति अभियान

रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 2:33 AM

धनबाद.

झारखंड सरकार के नशा मुक्ति अभियान के तहत जेएसएलपीएस ने सभी 10 प्रखंडों में रैली निकाली. इस दौरान आजीविका सखी मंडल की सदस्यों ने जगह-जगह नशा मुक्ति को लेकर प्रचार प्रसार किया और रैली में नशे के खिलाफ तरह-तरह के नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया. कई जगहों पर लोगों को शराब नहीं पीने व धूम्रपान से बचने की शपथ दिलायी गयी. जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक शैलेश रंजन ने धनबाद सदर प्रखंड में सखी मंडल की सदस्यों के साथ जागरूकता अभियान में भाग लिया. उन्होंने बताया कि नशा समाज के लिए एक भयावह चिंता का विषय है. यह न केवल एक व्यक्ति बल्कि उस पर आश्रित परिवार को समस्याओं में डाल सकता है. हम सभी को मिलकर इस समस्या से उबरना है और नशे के कारण भटके हुए लोगों को सही राह पर लाना है. इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 112 की मदद ली जा सकती है. अभियान में जिला प्रबंधक राजीव पांडे, प्रवीण कुमार व अन्य कर्मचारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version