झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर लोगों को जागरूक बनाने के लिए जागरूकता रथ सोमवार को सिविल कोर्ट से रवाना हुआ. धनबाद के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकार राम शर्मा ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर न्यायाधीश श्री शर्मा ने बताया कि लोगों को जागरूक बनाने, सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के लिए चलंत लोक अदालत सह जागरूकता रथ 30 सितंबर तक जिले के हर कस्बे, मुहल्ले, गांव व ब्लॉक में जाकर लोगों को विभिन्न कानूनों की जानकारी देगा. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरती माला ने बताया कि चलंत लोक अदालत द्वारा लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं व कानूनो के प्रति जागरूक बनाया जाएगा. मौके पर अवर न्यायाधीश सह प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार निताशा बारला ने बताया कि आज जागरूकता रथ एग्यारकुंड ब्लॉक जायेगा. मौके पर कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश तौफीकुल हसन, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुजीत कुमार सिंह, दुर्गेश चंद्र अवस्थी, संजय कुमार सिंह, सीबीआई के विशेष न्यायाधीश रजनीकांत पाठक, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरती माला, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव त्रिपाठी, एलएडीसीएस डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट, बार एसोसिएशन के महासचिव जितेंद्र कुमार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता, विनोद कुमार, विश्वजीत कुमार सिंह, अलका सिंह, सोनिया कुमारी ,श्रीनिवास प्रसाद ,विक्रमादित्य पांडेय, जयराम मिश्रा, सिविल कोर्ट के तमाम कर्मचारी, समेत दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है