15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करतब दिखाना पड़ा महंगा, चिरकुंडा के युवक की मौत

16 घंटे तक रहना था जमीन के भीतर, पहले ही बिगड़ गयी तबीयत, निकालने पर मिला मृत

चिरकुंडा.

बटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नैयाडीह पंचायत के कुसैया, बरियापुर व सलोनी गांव के बीच स्थित गनौरी टिल्हा में आयोजित साइकिल करतब टीम के एक सदस्य की मौत रविवार की रात हुनरबाजी के दौरान हो गयी. मृतक की पहचान धनबाद के चिरकुंडा निवासी सुखलाल हाड़ी के पुत्र विजय हाड़ी (30) के रूप में की गयी. विजय चार दिनों से अपने साथियों के साथ उक्त स्थल पर साइकिल से अपने हुनर और करतब को दिखा रहा था. कार्यक्रम में 16 घंटे जमीन के भीतर बंद रहने का हुनर भी शामिल रहता था, जिसमें जमीन के नीचे बने गड्ढे में जाने के बाद गड्ढे को ऊपर से लकड़ी के तख्ते और मिट्टी से ढंक दिया जाता है. इसी हुनर को दिखाने के लिए विजय शनिवार रात्रि जमीन के अंदर बनाये गये गड्ढे में उतरा. रविवार रात उसे बाहर निकलना था, लेकिन शाम में ही उसकी तबीयत बिगड़ गयी. शाम में उसे जब गड्ढे से निकाला गया तो वह मृत पाया गया. आशंका जतायी गयी कि भीषण गर्मी के कारण उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर बटिया थानाध्यक्ष नीतू कुमारी पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भिजवा दिया.

यह भी पढ़ें

झामुमो नेता राजेंद्र हेंब्रम को पितृशोक

बलियापुर.

बालिचिड़का निवासी व झामुमो के युवा अध्यक्ष राजेंद्र हेंब्रम के पिता बुधराय हेंब्रम (70) का सोमवार को निधन हो गया. पिछले कुछ दिनों वे बीमार चल रहे थे. वह अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. इस सूचना के बाद जिला सचिव मन्नू आलम, ईश्वर मरांडी, निर्मल रजवार, केंद्रीय नेता सुखलाल मरांडी, गुहीराम पाल, सुदाम रजवार, त्रिलोचन महतो, सुनील मुर्मू, मंगल किस्क, पूर्व पार्षद साहेब लाल हेम्ब्रम, सोहन सोरेन, गोपाल महतो, मानिक महतो आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें