Dhanbad News : कतरास, निरसा व टुंडी में कांग्रेसियों ने निकाला विरोध मार्च देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में बाबा भीमराव आंबेडकर के खिलाफ की गयी टिप्पणी के खिलाफ जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान के तहत शनिवार को शनिवार जिले के कतरास, चिरकुंडा और टुंडी में कांग्रेसियों ने विरोध मार्च निकाला. कतरास कांग्रेस कार्यालय से निकाला गया र्च शहर की प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए गुहीबांध बस पड़ाव पहुंचा. वहां आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस दौरान पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने कहा कि यह अभियान गृहमंत्री के माफी नहीं मांग तक जारी रहेगा. मौके पर बलराम महतो, सरफुद्दी अंसारी, रंजीत कुमार पांडेय, अशोक लाल, शकील अहमद, मासूम खान, माधव सिंह, माला झा, राजेश्वर सिंह यादव, राजाराम यादव, दक्षिणेश्वर कुम्भकार, रोबिन पाल, जियाउल हक, सीमा झा, विनोद शर्मा, सुबोध बर्मन, रोहित वाहिद, अजय पासवान, मो सलाउद्दीन आदि थे. वहीं चिरकुंडा नगर कांग्रेस कमेटी ने चिरकुंडा आंबेडकर चौक से पदयात्रा निकाली. पदयात्रा में जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष राशीद रजा, सुरेश चंद्र झा, मो अमीरुल्लाह, शशिभूषण नाथ तिवारी, बबलू दास, निशिकांत मिश्रा, जितेंद्र मिश्रा, परमानन्द सिंह, शंकर गुप्ता, मंतोष यादव, लालबाबू सिंह, सहदेव यादव, खैर मोहम्मद, श्यामाकांत मिश्रा, अरविंद कुमार, स्वराज मिश्रा, बबलू तिवारी, विनय सिंह, श्यामापदो घोष, बिरजू सिंह, राम इकबाल साव, हारून रशीद आदि थे. इधर, टुंडी प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर सम्मान मार्च निकला गया. मार्च कलाली मोड़ आंबेडकर चौक से लेकर कटनिया तक किया गया. मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष रशीद राजा अंसारी उपस्थित हुए. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाबा साहब के सम्मान एवं संविधान की रक्षा के लिए लोगों को जागरूक करना था. इस दौरान असद कलीम, परवीन जयसवाल, रोहित सिंह, रजाउद्दीन अंसारी, इलियास अंसारी, शमीम अंसारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है