सामुदायिक भवन, कोयला नगर में चल रहे चार दिवसीय आठवीं सांस्कृतिक कार्यक्रम काला हीरा का समापन मंगलवार को हो गया. इस दौरान मंच पर कई नाटकों की प्रस्तुति हुई. इन नाटकों को देख दर्शक भावविभोर हो गये. समापन समारोह में धनबाद विधायक राज सिन्हा समेत अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया. कलाकारों को मेडल व प्रशस्ति पत्र दिया गया. समापन समारोह कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना से हुई. ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल के उत्तर प्रदेश प्रभारी अष्टभुजा मिश्रा ने विधिवत मंत्रोच्चारण किया. पूर्व दूरदर्शन गायक रविकांत कुमार सिंह उर्फ आर्या कुमार ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की. इसके उपरांत कलाकारों ने ””कैनवास की मौत”” नाटक प्रस्तुत किया. मौके पर 99 ग्रुप कंपनी के महेश मोदी व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वैभव सिन्हा बतौर अतिथि मौजूद थे.
””तुमने मुझे खूबसूरत क्यों”” नाटक को मिली सराहना
महेश अमन द्वारा निर्देशित ””तुमने मुझे खूबसूरत क्यों”” नाटक की प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा. इस नाटक की कहानी में एक डॉक्टर है, जो मरीज का इलाज करने आता है. वह मरीज जीवन से परेशान होकर मर जाना चाहती है. वह डॉक्टर उसके सामने एक कैमरामैन बन कर आता है, उसकी खूबसूरती के बारे में बहुत सारी बातें करता है और उसे जीना सिखाता है. अंत में उस महिला मरीज़ को अपनी जिंदगी से प्यार हो जाता है और वह ठीक हो जाती है.इनकी रही सक्रिय भूमिका :
कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय महासचिव सतीश कुंदन, काला हीरा के निर्देशक राजेंद्र प्रसाद, पूनम प्रसाद, काला हीरा के एसोसिएट सह कला निकेतन के निर्देशक वशिष्ठ प्रसाद सिन्हा व उनकी धर्मपत्नी नूतन सिन्हा, क्लब इंडिया के निर्देशक संतोष रजक व अनुभूति एक एहसास की महासचिव सरसी चंद्रा तथा नाटक संघ के उपाध्यक्ष यूसी मिश्रा, सचिव हेमंत कुमार मंडल, कोषाध्यक्ष नरेश राय, काला हीरा की उपाध्यक्ष मिताली मुखर्जी, कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र गिरि, रविकांत उर्फ आर्या कुमार, शिवानी पंडित, अलका सिंह शर्मा (अंतरराष्ट्रीय रंग महोत्सव की आयोजक, डायरेक्टर नाटरांजलि थियेटर आर्ट्स) फिल्म मेकर एंड सिंगर गौरव शर्मा (डायरेक्टर डी मीडिया प्रोडक्शन आगरा)का अहम योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है