22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

””काला हीरा””13 से, शहर में जुटेंगे डेढ़ हजार कलाकार

धनबाद के कोयला नगर कम्युनिटी हाल में 3 से 16 जुलाई तक आठवीं ऑल इंडिया मल्टीलिंगुअल डांस, ड्रामा, ड्राइंग एंड म्यूजिक कंपीटीशन फेस्टिवल काला हीरा का आयोजन होगा. कार्यक्रम में 13 राज्यों के करीब डेढ़ हजार कलाकार भाग लेंगे.

कोयलांचल बीसीसीएल नाट्य संघ के आठवें ऑल इंडिया मल्टीलिंगुअल डांस, ड्रामा, ड्राइंग एंड म्यूजिक कंपीटीशन फेस्टिवल ’काला हीरा‘ का आयोजन 13 से 16 जुलाई तक धनबाद के कोयला नगर कम्युनिटी हॉल में किया जायेगा. कार्यक्रम में 13 राज्यों से लगभग पंद्रह सौ कलाकार भाग लेंगे. सोमवार को स्टीलगेट में प्रेस कांफ्रेंस कर काला हीरा के निर्देशक राजेंद्र प्रसाद ने यह जानकारी दी. बताया कि पिछले सात वर्षों से स्थानीय, राज्य एवं देश स्तर के कलाकार काला हीरा में नृत्य, संगीत, नाटक, ड्राइंग का शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं. इसमें देश के कई राज्यों के कलाकार समेत नाट्य, गीत, संगीत कला जगत की जानी-मानी हस्तियों के जुटान से ईस्टर्न जोन का यह सबसे बड़ा सांस्कृतिक कार्यक्रम साबित हुआ है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता, डायरेक्ट पर्सनल के एम रमैया होंगे. विशिष्ट अतिथि विधायक राज सिन्हा, ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल के संरक्षक राजेंद्र बजेरिया, अवधेश कुमार सिंह, महासचिव सतीश कुंदन, राष्ट्रीय संयोजक अशोक मानव, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष राजगोपाल पाधी, मो. निजाम, सीने आर्टिस्ट एबी मिश्रा, कमलेश पांडे, अनुरूप डेका राजा, अलका सिंह, फिल्म मेकर एंड और सिंगर गौरव शर्मा सिने आर्टिस्ट विजय कुमार श्रीवास्तव, बंगाल के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजक विधानचंद्र दास, काला हीरा की उपाध्यक्ष मिताली मुखर्जी एवं अन्य अतिथियों का समर्थन मिलेगा. मौके पर काला हीरा के एसोसिएट सह कला निकेतन के निर्देशक वशिष्ठ प्रसाद सिन्हा, उनकी धर्मपत्नी, क्लब इंडिया के निर्देशक संतोष रजक व अनुभूति एक एहसास की महासचिव सरसी चंद्रा तथा नाटक संघ के उपाध्यक्ष यूसी मिश्रा, सचिव हेमंत कुमार मंडल, कोषाध्यक्ष नरेश राय, कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र गिरि, शिवानी, रवि कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें