अंबाडीह में लघु रुद्र महायज्ञ को ले निकली कलश यात्रा
कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु.
तोपचांची.
तोपचांची थाना क्षेत्र की चितरपुर पंचायत के अंबाडीह गांव में शुक्रवार को श्रीश्री 1008 लघु रुद्र महायज्ञ सह शिव मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान को लेकर शुक्रवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें सैकड़ों महिला-पुरुष शामिल हुए. मंदिर परिसर से कलश यात्रा मंझलाडीह, वाटरबोर्ड, झील मोड़, तोपचांची, थाना, ब्लॉक, मानटांड़, चितरपुर, धाजाटांड़ होकर वाटर बोर्ड झील पहुंची. यहां से जल उठा कर श्रद्धालु धार्मिक उदघोष करते हुए मंदिर पहुंचे. यज्ञ सह मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि महायज्ञ में हेमंत दुबे का प्रवचन होगा. मूर्ति का नगर भ्रमण के पश्चात मंगलवार को पूर्णाहुति होगी. इसके बाद महाभंडारा होगा.कलश यात्रा के साथ काली मंदिर का वार्षिकोत्सव शुरू:
कतरास. कतरासगढ़ राजा तालाब स्थित सार्वजनिक मां काली मंदिर में भव्य कलश यात्रा के साथ शुक्रवार से चार दिवसीय वार्षिकोत्सव शुरू हो गया. मंदिर से गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें 251 महिलाओं व युवतियों ने कलश उठाया. श्रद्धालु लिलौरी मंदिर कतरी नदी से जल उठा कर मंदिर वापस लौटे. इस दौरान धार्मिक उद्घोष से पूरा इलाका गूंज उठा. आचार्य हाराधन चटर्जी, श्यामल चक्रवर्ती ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना कराया. तत्पश्चात आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया. कलश यात्रा में डॉ स्वतंत्र कुमार, डॉ मधुमाला, राजेश स्वर्णकार, कृष्ण कन्हैया राय, विमल रजवार, सुनील रवानी, निरंजन महतो, मनजीत दे, राजद के प्रखंड अध्यक्ष रोहित यादव के अलावा सोनू शर्मा, परेश दसौंधी, संजय रवानी, राज कुमार प्रमाणिक, हराधन मोदक, सहदेव रवानी, मिंटू चंद्र, राखी पटवा, अमर सेन, दीपू रवानी, घोलटू दे, तापस दे, अनुराग राजगड़िया आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है