हनुमान मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को ले निकली कलश यात्रा

निरसा कांटा पहाड़ी बस्ती स्थित श्री श्री बजरंगबली मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर शनिवार को गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 12:32 AM

निरसा.

निरसा कांटा पहाड़ी बस्ती स्थित श्री श्री बजरंगबली मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर शनिवार को गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें काफी संख्या महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए. श्रद्धालु कलश लेकर खुदिया नदी पहुंचे. नदी से जल उठा कर नया डंगा काली मंदिर की परिक्रमा कर पहाड़ी बस्ती हनुमान मंदिर पहुंचे. मुख्य जजमान प्रदीप यादव व उनकी पत्नी है. मंदिर में अखंड कीर्तन भी शुरू हो गया. रविवार को भंडारा का आयोजन किया जायेगा. कलश यात्रा में भारत स्वाभिमान के जिला संयोजक मंजीत सिंह, मनोज सिंह, मुखिया प्रतिनिधि मनोज सिंह, मुखिया रीता देवी, पंसस अर्जुन भुइयां, शिवरतन प्रसाद, शुभाशीष मंडल के अलावा संजय वर्मा, सदन पासवान, दुखु बेग, राजेश कुशवाहा, दिलीप सर, बंटी सिंह, लक्ष्मण यादव, लखन गोराईं, रवि बाउरी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version