शिव शक्ति महायज्ञ को लेकर खरिकाबाद में निकाली गयी कलश यात्रा
महिलाएं व युवतियां माथे पर कलश व पुरुष भक्त हाथों में हनुमान जी की पताका लिए हुए चल रहे थे
केंदुआ.
खरीकाबाद गांव स्थित हरि मंदिर प्रांगण में तीन दिवसीय श्रीश्री सार्वजनिक 108 शिव शक्ति महायज्ञ को लेकर शनिवार को भव्य कलश यात्रा बाजे गाजे के साथ निकाली गयी. इसमें महिलाएं व युवतियां माथे पर कलश व पुरुष भक्त हाथों में हनुमान जी की पताका लिए हुए चल रहे थे. कलश यात्रा प्रमाणिक बस्ती, रवानी बस्ती, दास बस्ती, दुर्गा मंदिर होते हुए कुसुंडा तालाब में जल भरने पहुंची. देवघर से आये आचार्य गोविंद जी व उनके सहयोगियों के अलावा बसेरिया के पुरोहित भी महायज्ञ की कलश यात्रा में शामिल हो अपना योगदान देने में जुटे हुए थे. उसके बाद हर-हर महादेव, जय श्रीराम के जयकारे लगाते हुए भक्त यज्ञस्थल पहुंचे. महायज्ञ के दूसरे दिन रविवार को वेदी पूजन सप्तशती पाठ व रात्रि में भागवत कथा तीसरे दिन सोमवार कोवेदी पूजन कर यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद ब्राह्मण भोजन व कन्या पूजन के बाद भंडारा होगा. यज्ञ कमेटी के सक्रिय सदस्य सह कोषाध्यक्ष कैलाशपति मधेशिया, गोंदूडीह ओपी प्रभारी राजन कुमार, सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार, एएसआइ भगत सिंह, कलश यात्रा को सफल बनाने में महायज्ञ कमेटी के विमल चंद्र प्रमाणिक, भुनेश रवानी, तरुण रवानी, कैलाश मधेशिया, हरिशंकर रवानी, जितेंद्र रवानी, प्रभु चौहान, बसंत रवानी, रविंद्र राम, अमित रवानी, अजीत रवानी, राजन रवानी, राजीव रवानी, सोनू रवानी, गणेश रवानी, गोपाल रवानी, धनंजय प्रमाणिक, तपन प्रमाणिक, दिलीप रवानी, संतोष रवानी, भोला नाथ राम, मुकुंद रवानी, राहुल रवानी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है