भीमकनाली में शत चंडी महायज्ञ को ले निकली कलश यात्रा
कलश यात्रा भीम कनाली में निकाली गयी.
भीमकनाली में शत चंडी महायज्ञ को लेकर निकली कलश यात्रा
बाघमारा. श्री 108 शतचंडी महायज्ञ सह वार्षिक महोत्सव सोमवार से भीमकनाली कॉलोनी में कलश यात्रा के साथ शुरू किया गया. कलश यात्रा में 251 महिला एवं कुंवारी कन्याओं ने कालीमंदिर से शुरू किया जो डुमरा सायर तालाब पर पहुंची. मुख्य यजमान नीबू गोप सपत्नी शामिल थे. पंडितों की टोली अशोक पांडेय एवं अनिल पांडेय के नेतृत्व में लगातार वैदिक मंत्रोच्चार कर रही थी. आयोजन समिति के बच्चू कुमार राय ने बताया कि कार्यक्रम नौ दिनों का है. अंतिम दिन महाभंडारा के साथ यज्ञ का समापन होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में ईश्वर ठाकुर, चंचला देवी, रेखा देवी, रोशन झा, नेहा देवी, डबलू महथा, बबलू महथा, बिपिन सिंह, वीरेंद्र गुप्ता, रोशन झा, रंजीत सिंह, राजू पाठक, कन्हैया सिंह, सूरज महथा, दीपक रवानी, मयंक प्रसाद रॉय, अमर पांडेय, संजीत, राहुल यादव, उमेश कुशवाहा, रोहित चौहान, रितेश चौहान, अमन चौहान, राहुल रवानी, राजा रजक, राजू चौहान, टुकटुक कुमार, अरुण कुमार, जीतेंद्र कुमार, प्रिंस ठाकुर, नीरज सिंह, अमित पासवान एवं सभी भक्त शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है