रात 12 बजते ही मंदिर व घरों में अवतरित हुए कान्हा, भक्तों में उल्लास
कहीं दही हांडी उत्सव मना, तो कहीं लुटायी गयी माखन मिश्री
भगवान श्री कृष्ण को समर्पित समर्पित जन्माष्टमी सोमवार को कोयलांचल में धूमधाम से मनायी गयी. मंदिरों व घरों में पालना को फूलों से सजाकर रेशम की डोर लगाकर कान्हा को विराजमान किया गया. माखन मिश्री के साथ छप्पन भोग लगाये गये, श्री कृष्ण के जन्म के साथ ही जयकारे से कोयलांचल गूंज उठा. पूरा शहर भक्ति में डूबा रहा. भाद्र मास कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि को रात्रि नौ बजकर दस मिनट में रोहिणी नक्षत्र प्रवेश करने के बाद भक्तों का उत्साह चरम पर पहुंच गया. भगवान कृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. रोहिणी को सबसे शुभ नक्षत्र माना जाता है. जैसे ही रात 12 बजे मंदिर व घरों में कान्हा अवतरित हुए, बधाई गायी जाने लगी. सोहर गाकर यशोदा मइया को बधाई दी गयी. जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी से वातावरण भक्तिमय हो गया. कहीं दही हांडी उत्सव मनाया गया, तो कहीं माखन मिश्री लुटाये गये. नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के जयकारे से वातावरण भक्तिमय हो उठा.
श्रीश्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में आज मनेगा नंदोत्सव :
श्रीश्री लक्ष्मी नारायण मंदिर धनसार को ताजे फूलों से भव्य तरीके से सजाया गया. आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी. श्री कृष्ण व राधा रानी को नये वस्त्र पहनाकर फूलों से शृंगार किया गया. मंदिर के पुजारी नंद कुमार पाठक ने पूजा अर्चना की. मंगलवार को यहां कान्हा जी का नंदोत्सव मनाया जायेगा. 31 अगस्त को छठियारी मनायी जायेगी. मंदिर परिसर में मोहक झांकी बनायी गयी थी. संध्या से ही मंदिर परिसर में भक्तों का जुटान होने लगा. यहां जन्माष्टमी का 59वां साल है. मंदिर परिसर के बाहर दो दिवसीय मेला लगाया गया है. इसमें होम डेकोरेटिव से लेकर कई कलात्मक वस्तुओं एवं खाने पीने के सामान का स्टॉल लगा है.शक्ति मंदिर में पालना में विराजमान किये गये हैं कान्हा :
शक्ति मंदिर जोड़ाफाटक में जन्माष्टमी को लेकर मंदिर को रंग बिरंगे गुब्बारे व फूलों से सजाया गया, यहां आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. पालना खूब सजा कर उसमें बाल कान्हा को विराजमान किया गया. महिला भजन मंडली ने संध्या में भजन कीर्तन किया. मंदिर के पुजारी मुकेश पांडे व राधेश्याम पांडे ने पूजन किया, रात्रि में गौरव अरोड़ा व मनोज सेन की टीम ने मधुर भजन प्रस्तुत किये. बाल गोपाल के जन्म के बाद जन्मोत्सव मना. भक्तों के बीच फलाहारी का प्रसाद बांटा गया. 31 अगस्त को यहां छठियारी मनेगी. बच्चे बाल कृष्णा व राधा का वेश सजाकर आयेंगे. उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा.खड़ेश्वरी मंदिर में कान्हा को पहनाये गये नये वस्त्र :
खड़ेश्वरी मंदिर में कान्हा को नये वस्त्र पहनाकर शृंगार किया गया. मंदिर के पुजारी मनोज पांडेय ने भगवान की पूजा अर्चना की. उन्हें छप्पन भोग लगाये गये. रात्रि 12 बजे कान्हा का जन्मोत्सव मनाया गया. भक्तों आनंदमगन होकर कान्हा का स्वागत किया. पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा. इसके अलावा श्री विश्वनाथ मंदिर हिल कॉलोनी में 10वीं बटालियन रेलवे सुरक्षा विशेष बल की ओर से कान्हा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. मंदिर के पुजारी संतोष मिश्रा ने पूजा अर्चना की. भूईंफोड़ मंदिर में भी भक्तों ने पहुंचकर पूजा अर्चना की. राम मंदिर जोड़ाफाटक में भी कान्हा का जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है