Dhanbad News: भागवत कथा के दौरान मनाया गया कान्हा का जन्मोत्सव

कोयला नगर दुर्गा मंदिर में चल रहे भागवत कथा के दौरान रविवार को यहां कान्हा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. आयोजन को लेकर आज श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 12:21 AM

धनबाद.

कोयला नगर दुर्गा मंदिर में चल रहे भागवत कथा के दौरान रविवार को यहां कान्हा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. कान्हा के स्वागत में कथा स्थल को खूब सजाया गया था. आयोजन को लेकर आज श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी. इस दौरान जैसे ही बासुदेव कान्हा को अपने सिर पर लेकर कथा स्थल पर प्रकट हुए नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की… आदि जयकारे गूंज उठे. फूलों की वर्षा की जाने लगी और श्रद्धालु उनके दर्शन पाने व चरण छूने के लिए व्याकुल हो उठे. बधाई गायी जाने लगी और माखन मिसरी लुटाये गये.

बच्चों को धर्म शास्त्र से जोड़ें : साध्वी शिखा

इस अवसर पर साध्वी शिखा चतुर्वेदी ने कहा कि मां बच्चों की प्रथम गुरु होती हैं. वह चाहे तो बच्चे को संत बना सकती हैं. मां का कर्तव्य है बच्चों को उत्तम शिक्षा देना. बालक को अच्छी शिक्षा देने के लिए मां का शिक्षित होना जरूरी है. वर्तमान समय में मां बच्चों को वेद ग्रंथ का ज्ञान नहीं दे पा रही हैं. बच्चों को धर्म शास्त्र से जोड़ें. बच्चों को भागवत भक्त बनाना माता-पिता का कर्तव्य है.

भगवान के भक्त अहंकारी नहीं होते

साध्वी शिखा चतुर्वेदी ने कहा कि भक्ति के मार्ग में भगवान अपने भक्तों की तरह-तरह से परीक्षा लेते हैं. अगर पास हुए तो भक्त उनके श्री चरणों में स्थान पाता है. भक्ति का मार्ग आसान नहीं होता है. भक्तों के जीवन में अधिक दुख होता है. अपने हृदय में कभी अभिमान अंकुरित मत होने दें, भगवान के भक्त अहंकारी नहीं होते हैं.

ये हैं सक्रिय :

कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष बीके झा, सचिव अरुण प्रकाश पांडेय, राम खेलावन शर्मा, पवन चौधरी, राजीव बोस, कौशिक चटर्जी, अमृत लाल बाउरी, दारोगा महतो, जितेंद्र महतो, शांतनु बनर्जी, हरेंद्र महतो, बीके भट्ट, विजय मंडल, ऋषिकेश सिंह, रामसुजन सिंह, श्याम प्रकाश पांडेय, टीके तिवारी, अमित शरण, बीएन राणा, डीएन सिंह, गीता दुबे, मुन्नी देवी, अंजनीकांत शुक्ला आदि सक्रिय हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version