Dhanbad News:करम महोत्सव में गीत व नृत्य से युवतियों ने बांधा समां

Dhanbad News: भौंरा में रविवार को करम परब महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें युवतियों ने गीतों व नृत्य से समां बांधा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 1:40 AM
an image

करम महोत्सव में शामिल बच्चियां व युवतियां. Dhanbad News: भौंरा के गौरखूंटी में रविवार को करम परब महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें युवतियों ने गीतों व नृत्य से समां बांधा. प्रतियोगिता में 70 टीमों ने हिस्सा लिया. Dhanbad News: भौंरा के गौरखुंटी दुर्गा मंदिर प्रांगण में रविवार को करम परब महोत्सव 2024 का आयोजन किया गया. इस दौरान महिलाओं व लड़कियों ने जावा गीत व नृत्य प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में झरिया, सिंदरी, धनबाद, बाघमारा, चंदनकियारी, निरसा, बोकारो, टुंडी, गोविंदपुर, निरसा, बलियापुर, राजगंज, तोपचांची व बंगाल समेत 70 टीमों ने हिस्सा लिया. प्रतिभागियों ने जावा गीत व नृत्य से लोगों को मुग्ध कर दिया. सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली सर्वोच्च पांच टीमों को पुरस्कृत किया गया. प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 20 हजार नक, सात सदस्यों को साड़ी, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 10 हजार नकद व सदस्यों को साड़ी, तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीम को पांच हजार नकद व साड़ी पुरस्कार दिया गया. सभी टीमों को एक-एक हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में लक्ष्मी कुमारी, सोनी कुमारी, मोनी कुमारी, स्वीटी कुमारी, रिया कुमारी, अनुष्का कुमारी, विक्की महतो, अशोक महतो, विशु महतो, राहुल महतो, गौतम महतो, मनीष महतो, राजेश महतो, सूरज महतो, कार्तिक महतो, मनोज महतो, निमाई महतो ,प्रेम महतो, लालचंद महतो, सुमित महतो का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version