रिटायर्ड कर्नल जेके सिंह की लिखी ‘कारगिल-एक विजय गाथा’ दूरदर्शन पर होगी प्रसारित
25 व 26 जुलाई को होगा फिल्म का प्रसारण
शोभित रंजन, धनबाद.
कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई को मनायी जाती है. इसी दिन 1999 में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को पराजित कर जीत हासिल की थी. इस अवसर पर दूरदर्शन नेशनल पर एक फिल्म कारगिल-एक विजय गाथा पार्ट एक व दो का 25 जुलाई को रात आठ बजे और 26 जुलाई की सुबह आठ बजे प्रसारण होगा. इस फिल्म की स्क्रिप्ट धनबाद के झाड़ूडीह पॉलिटेक्निक रोड निवासी सेना के कर्नल जेके सिंह(रिटायर्ड) ने लिखी है. उन्होंने फिल्म में आवाज भी दी है. इसके अलावा कारगिल पर एक और विशेष फिल्म कर्नल सिंह ने बनायी है, जिसका मकसद हर नागरिक में देशभक्ति की ज्वाला प्रज्वलित करना है. यह फिल्म रांची में पूर्व सैनिकों के एक विशेष कार्यक्रम, झारखंड के कुछ विश्वविद्यालय व स्कूल और देश के अन्य कई स्थानों पर दिखायी जायेगी.कौन हैं कर्नल जेके सिंह :
कर्नल सिंह देश के जाने-माने स्पेशल पैरा कमांडो भी रह चुके हैं. उन्हें एक कुख्यात आंतकी कमांडर को मारने के लिए गैलेंटरी अवार्ड भी मिल चुका है. 16 दिसंबर विजय दिवस भी उन्होंने लिखी है. उत्तरकाशी में 41 मजदूरों के सुरंग में फंसे होने पर मजदूरों का हौसला बनाए रखने के लिए कर्नल द्वारा ही लिखी कविता सुनायी गयी थी. कर्नल सिंह राज्य के बाल सुधार गृह में भी अपनी सेवा दे चुके हैं, जिसमें धनबाद का बाल सुधार गृह भी शामिल है. कर्नल द्वारा सुधार की प्रशंसा सर्वोच्च न्यायालय ने भी की है. कर्नल जेके सिंह सेवानिवृत होने के बाद पिछले डेढ़ दशक से गणतंत्र दिवस परेड, कर्तव्यपथ दिल्ली, सेना दिवस परेड, प्रधानमंत्री रैली व एनसीसी के परेड में उद्घोषक की भूमिका निभाते रहे हैं. इनकी आवाज के भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित अन्य विशिष्ट गण भी कायल हैं. कर्नल सिंह वर्तमान में झारखंड में सैफ-टू-बटालियन एसपी के पद पर कार्यरत हैंडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है