18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाटक में दिखी कर्ण के जन्म से मृत्यु तक की तड़प

ली की नाट्य संस्था कला निकेतन ने किया नाटक का मंचन

भूली.

भूली की नाट्य संस्था कला निकेतन ने संगीत नाटक अकादमी भारत के संयुक्त तत्वावधान में नीरज मेमोरियल स्कूल भूली के प्रांगण में “तड़पता कर्ण ” नाटक का मार्मिक मंचन वशिष्ठ प्रसाद सिन्हा के लेखन व निर्देशन में किया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व बैंक प्रबंधक सह संस्था के मुख्य संरक्षक राजेन्द्र कुमार, स्कूल के निदेशक बिजय कुमार, संजय बक्शी, झारखंड सांस्कृतिक रंगमंच की निर्देशिका पिंकी पासवान ने संयुक्त रूप से किया. नाटक की शुरुआत ””””हाय कर्ण तू क्यों जन्मा था, जन्मा तो क्यों वीर हुआ, कवच और कुंडल भूषित भी तेरा अधम शरीर हुआ ”””” से किया गया. इस नाटक में कुंती पुत्र कर्ण के जन्म से मृत्यु तक की तड़प व व्यथा को दर्शाया गया. कार्यक्रम का संचालन मानसरंजन पाल व जीतेन्द्र कुमार ने किया. कलाकारों में शैव्या सहाय, आकाश सहाय, क्रान पासवान, दीपक पंडित, राकेश कुमार, प्रेम कुमार, रंजीत कुमार मिश्रा, चंदन यादव, धर्मवीर कुमार, इश्तेयाक अहमद, प्रवीर कुमार, बशिष्ठ प्रसाद सिन्हा, नूतन सिन्हा, नित्या सहाय आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें