DHANBAD NEWS : केरेलियन परिवार ने जलाये 108 दीपम, सुख समृद्धि के लिए की प्रार्थना
बालाजी टेंपल कमेटी के जीबीएसएन राव ने बताया दिवाली के दूसरे दिन से हमारा कार्तिक मास प्रारंभ होता है.
बाला जी मंदिर जगजीवन नगर में रविवार को कार्तिक पूर्णिमा पर केरेलियन परिवार की ओर से 108 कार्तिक दीपम जलाकर सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की गयी. मंदिर में दो नवंबर से कार्तिक दीपम जलाकर बाला जी से सुख समृद्धि की प्रार्थना की जा रही थी. कोयलांचल में बसे केरेलियन परिवार द्वारा एक मास कार्तिक दीपम जलाया जाता है. बालाजी टेंपल कमेटी के जीबीएसएन राव ने बताया दिवाली के दूसरे दिन से हमारा कार्तिक मास प्रारंभ होता है. प्रतिदिन शाम को सभी सदस्य मिलकर 108 कार्तिक दीपम जलाकर मंदिर को जगमगाते हैं. पुजारी फणी कुमार द्वारा कार्तिक मास का मुख्य दीपक आकाश दीप स्तंभ (पिलर) पर रखकर पूजा की जाती है. आंध्र प्रदेश में बहुत धूमधाम से कार्तिक दीपम मनाया जाता है. कार्तिक पूर्णािमा पर कार्यक्रम का समापन होता है. मौके पर रमण राव, जगदीश राव, गोविंद वेल्लोरी, रतन कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें
सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल में शीतकालीन कार्निवल
जीजीसीइटी सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को शीतकालीन कार्निवल वार्षिक स्कूल उत्सव का आयोजन किया गया. इस आयोजन में विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों का स्टॉल लगाया गया था. साथ ही विभिन्न प्रकार के खेल का आयोजन हुआ. स्कूल के छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों सहित लगभग बाहर के 5000 लोग इस शीतकालीन कार्निवाल का हिस्सा बने और आनंद उठाया. स्कूल में लकी ड्रॉ का भी आयोजन किया गया. विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक इनाम दिया गया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्कूल के प्रधानाचार्य इंद्रनाथ सिन्हा, उप -प्रधानाचार्य कृष्णा विश्वास व शिक्षकों ने सक्रिय भूमिका निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है