20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : पति की दीर्घायु के लिए निर्जला व्रत रखेंगी सुहागिनें, करवा चौथ आज

मेहंदी लगवाने के लिए लगी महिलाओं की कतार, पूजन सामग्री की दुकानों में उमड़ी भीड़

सुहागिनों का पावन त्योहार करवाचौथ 20 अक्तूबर को है. अश्विन माह कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि को करवाचौथ का त्याेहार मनाया जाता है. इसे लेकर सुहागिनों ने तैयारी कर ली है. पंजाबी व मारवाड़ी समुदाय की सुहागिनें उपवास रख चौथ महारानी से अखंड सुहाग के लिए प्रार्थना करती हैं. पहली चौथ रखनेवाली सुहागिनों में विशेष उत्साह है. सुहागिनें चौथ के दिन निर्जल उपवास रखकर संध्या में सामूहिक रूप से चौथ माता कि कथा कथकहनी से सुनती हैं. करवा फेरती हैं. सुहाग की लंबी उम्र के लिए चौथ महारानी से आशीष मांगती है. चांद निकलने पर उन्हें अर्घ्य देने के बाद छलनी में जलता दीप रखकर पति को देखती हैं. पति के हाथों जल पीकर व्रत खोलती हैं.

खूब बिके डिजाइनर करवा :

चौथ को लेकर करवा का विशेष महत्व होता है. मिट्टी का करवा के साथ छलनी, सुहाग थाल बाजार में बिक रहे हैं. मिट्टी का करवा 50 से 60 रुपया, स्टील का करवा 130 रुपया, डिजायनर करवा 140 से 160 रुपया, छोटी छलनी 50 रुपया, बड़ी छलनी 90 रुपया, डिजायनर छलनी 140 रुपया, सुहाग थाल 140 से 160 रुपया, करवा, छलनी, चौथ की किताब व चौथ माता का कैलेंडर के साथ डिजाइनर सुहाग थाल 400 रुपये में बिके. चौथ को लेकर बाजार में गहमा गहमी है. कांच की चूड़ियां व चूड़ा भी खूब बिक रहे हैं.

डिजाइन के अनुसार मेहंदी की राशि :

करवाचौथ को लेकर मेहंदी रचवाने के लिए सुहागिनों की लंबी कतार लग रही है. हीरापुर में दुकानों के बाहर व सिटी सेंटर में मेहंदी लगानेवाले बैठे थे. यहां एक हाथ की मेहंदी ढाई सौ और दोनों हाथ में पांच सौ रुपये में लगायी जा रही है. ज्यादा डिजाइनदार के लिए मेहंदी के लिए अधिक कीमत ली जा रही है. मेहंदी लगानेवाले सुमित ने बताया तीज-त्योहार पर हमारी कमाई अच्छी होती है.

यह भी पढ़ें

शक्ति मंदिर कमेटी ने 551 सुहागिनों को दी सुहाग सामग्री

करवा चौथ के लिए शक्ति मंदिर कमेटी ने 551 सुहागिनों को सुहाग सामग्री दी. शनिवार की सुबह 11 बजे से सुहागिनों के बीच मंदिर परिसर में सामग्री का वितरण किया गया. सुहागिनों ने पहले से 101 रुपये का कूपन कटाया था, जो कूपन लेकर आयीं, उन्हें ही सुहाग सामग्री दी गयी. कमेटी की ओर से पिछले 19 सालों से सुहाग सामग्री दी जा रही है. करवा चौथ के दिन कमेटी की ओर से सुहागिनों के लिए मंदिर में सामूहिक रूप से पूजा करने की व्यवस्था की गयी है. इसमें पुरुषों व बच्चों का आना वर्जित है. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष एसपी सौंधी, सचिव अरुण कुमार भंडारी, कोषाध्यक्ष विपिन अरोड़ा, प्रबंधक ब्रजेश मिश्रा, सुरेंद्र ठक्कर, रवि गंडोत्रा , गौरव अरोड़ा एवं सेवादार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें