मानस मंदिर में कथक नृृत्यशाला का समापन

प्रशिक्षणार्थियों को कथक की मात्रा, ताल, हस्त मुद्राएं घराना की जानकारी दी गयी

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 3:02 AM

धनबाद.

मानस मंदिर में स्वधा आर्ट एकेडमी की ओर से आयोजित पांच दिवसीय शास्त्रीय नृत्यशाला का समापन हो गया. दूरदर्शन कलाकार सह राष्ट्रीय नृत्य भूषण पुरस्कार विजेता, वैशाली राठौर ने प्रशिक्षणार्थियों को कथक की मात्रा, ताल, हस्त मुद्राएं घराना की जानकारी दी. नृत्यशाला में नन्हीं बच्चियां, युवतियां उत्साह से भाग लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में राहुल कुमार व अन्य सदस्यों को सक्रिय योगदान रहा.

यह भी पढ़ें

साधकों ने किया योग, प्राणायाम का अभ्यास

धनबाद.

आर्ट ऑफ लिविंग सेंटर की ओर से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर विभिन्न सरकारी व निजी संस्थानों में योग, प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास कराया गया. मंडल कारा धनबाद में डाॅ राम नारायण और संदीप कौशल ने 60 बंदियों को योगाभ्यास करवाया. प्रशिक्षिका सोनी कुमारी ने चनचनी काॅलाेनी स्थित नयी दिशा वूमेन ऑर्गेनाइजेशन में वॉलेंटियर जूही महतो के साथ योगाभ्यास कराया. आर्ट ऑफ लिविंग प्रशिक्षक व वोलेंटियर्स कल बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्विवद्यालय, वाहिनी रेलवे सुरक्षा विशेष बल धनबाद, पीवीआर आइनॉक्स, बीसीसीसीएल मुनीडीह, एसबीआइ, आयकर विभाग, कार्मेल स्कूल में योग प्राणायाम, ध्यान करवायेंगे. उक्त जानकारी आर्ट ऑफ लिविंग के मयंक सिंह ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version