पावर व वेट लिफ्टिंग में कतरास कॉलेज चैंपियन
टूर्नामेंट आठ कॉलेजों की टीमों ने लिया हिस्सा
टूर्नामेंट आठ कॉलेजों की टीमों ने लिया हिस्सा कतरास. कतरास काॅलेज में बीबीएमकेयू की ओर से वेटलिफ्टिंग और पावरलिफ्टिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. उद्घाटन यूनिवर्सिटी के डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी ने किया. टूर्नामेंट में कुल आठ कॉलेज के खिलाड़ियों ने भाग लिया. उसमें ओवर ऑल चैंपियन कतरास कॉलेज रहा. प्राचार्य डाॅ बी कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार किया. मौके पर कतरास कॉलेज के डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ आशीष कुमार, ओम शरण, डॉ वीणा झा, डॉ पाठक, डॉ आरके सिंह, डॉ मिली चौरसिया, छात्र नेता शुभम हजारी उपस्थित थे. संचालन डॉ इरफान व धन्यवाद ज्ञापन डॉ एसएस प्रसाद ने किया. निर्णायक की भूमिका में देवी प्रसाद चटर्जी एवं सुचेता चटर्जी थे. स्ट्रांग मैन ऑफ़ पावरलिफ्टिंग अभिषेक कुमार को मिला. टीम चैंपियन पावर लिफ्टिंग और वेटलिफ्टिंग कतरास कॉलेज को दिया गया. बेस्ट लिफ्ट खिलाड़ी संतु मुखर्जी और संभावित सिंह को दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है