Dhanbad News : झरिया के कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने कौन बनेगा करोड़पति में जीते 12.5 लाख रुपये
हॉट सीट पर बैठकर बिग बी के 12 सवालों के दिये सही जवाब, जीती रकम अपने दोनों बच्चों की पढ़ाई पर करेंगे खर्च, फिलहाल जयप्रकाश नगर में एक रिश्तेदार के घर तीन-चार सालों से रह रहा परिवार
झरिया के कतरास मोड़ निवासी कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 में साेमवार को 12.5 लाख रुपये जीते. सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के लोकप्रिय ज्ञान आधारित गेम शो में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे कौशलेंद्र ने 12 सवालों के सही जवाब दिये. 13वें सवाल का सही उत्तर नहीं आने पर उन्होंने खेल से बाहर निकलने का निर्णय लिया. कौशलेंद्र ने बिग बी को अपना परिचय देते हुए बताया कि वह कोयला ढुलाई का काम करते हैं. इसी से उनकी आजीविका चलती है. जब वे छोटे थे, तो उनका सपना आइएएस बनने का था. मगर पैसे की कमी के चलते पढ़ाई नहीं कर सके. फिलहाल धनबाद शहर के जयप्रकाश नगर में पिछले तीन-चार सालों से अपने एक रिश्तेदार के यहां रह रहे कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने सदी के महानायक द्वारा जीती गयी रकम के खर्च करने से जुड़ा सवाल पूछे जाने पर कहा : वह रकम अपने तीन साल के बेटे दक्ष और तीन माह की बेटी दीक्षा की पढ़ाई और परिवार पर इस्तेमाल करेंगे.
‘प्लेन में पहली बार चढ़ा, बड़े होटल में ठहरा’ :
शो के दौरान अमिताभ बच्चन से बात करते हुए कौशलेंद्र सिंह ने बताया-‘आज वह जहां बैठे हैं, वहां ना तो उन्होंने और ना ही उनकी किसी पीढ़ी ने बैठने के बारे में सोचा होगा. मेरे साथ पहली बार बहुत कुछ हुआ. मुंबई आने के लिए मैं पहली बार प्लेन में चढ़ा. बड़े होटल में रुका, जहां मखमली बेड थी. समय पर तीनों वक्त खाना मिला. काम का कोई टेंशन नहीं था. मैंने अगर थोड़ी भी पढ़ाई की होती, तो यहां तक आने में 24 साल नहीं लगते.’‘भगवान बिरसा मुंडा के उलगुलान पर भी था सवाल’ :
कौशलेंद्र फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेल कर हॉट सीट पर पहुंचे. उन्होंने 10 हजार रुपये से खेलना शुरू किया. बिग बी का सातवां सवाल था- बराकर नदी, जिस पर मैथम डैम बना है, वह किसकी सहायक नदी है? इसका सही जवाब ‘दामोदर’ देकर कौशलेंद्र ने 40 हजार रुपये जीते. आठवां सवाल भी झारखंड से जुड़ा था. सदी के महानायक ने पूछा – 19वीं सदी के अंत में उलगुलान किसके साथ जुड़ा था. इसका सही जवाब भगवान बिरसा मुंडा देकर कौशलेंद्र 80 हजार रुपये जीते. इसी के साथ उन्होंने 80 हजार रुपये बोनस के रूप में भी जीते. नौवें सवाल में ऑडियंस पोल लाइफलाइन ने उन्हें एक लाख 60 हजार रुपये जिताया. खेल के दूसरे पड़ाव पर तीन लाख 20 हजार रुपये के लिए सवाल था- देवीलाल व एलके आडवाणी किस पद पर रहे हैं. इसका सही जवाब उप प्रधानमंत्री देकर कौशलेंद्र ने तीन लाख 20 हजार रुपये जीते.11वें सवाल के लिए दोस्त कमलेश नहीं कर सके मदद :
11वें सवाल पर कौशलेंद्र ने अपने दोस्त कमलेश देशमुख को वीडियो कॉल लाइफलाइन मदद मांगी, मगर उन्हें जवाब नहीं मिला. इसके बाद बोनस का इस्तेमाल कर लाइफलाइन ऑडियंस पोल को जीवित कराया. इसका इस्तेमाल कर कौशलेंद्र ने छह लाख 40 हजार रुपये जीते. सवाल-जवाब के दौरान कौशलेंद्र की पत्नी सीमा देवी अपने बेटे के साथ पर्देे पर दिखीं. कौशलेंद्र ने अपनी पत्नी को बताया कि उन्होंने अब तक कितनी राशि जीत ली है. साथ ही कहा कि वह उसका सारा कर्ज उतार देगा. इस पर मजाक करते हुए पत्नी ने जवाब दिया कि वह कभी भी उसका कर्ज नहीं उतार सकते हैं.13वें सवाल ने उलझाया, तो लिया समझदारी भरा निर्णय :
खेल आगे बढ़ा. 12 सवालों का जवाब देकर कौशलेंद्र 12 लाख 50 हजार रुपये जीत चुके थे. 12वां सवाल था- वाल्मीकि रामायण के अनुसार भगवान राम को बला और अतिबला मंत्र किसने सिखाया था. डबल डीप लाइफ लाइन का इस्तेमाल कर कौशलेंद्र ने 12.50 लाख जीते. 13वां सवाल था- एक जनवरी 1877 को स्थापित जमशेदजी के किस कपड़ा मिल का नाम ब्रिटिश सम्राट से जुड़ी एक घटना के सम्मान में रखा गया था. सही जवाब ऑप्शन बी इंप्रेस मिल था, जिसे नागपुर में बनाया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है