Dhanbad News: सभी विस क्षेत्रों के लिए तैयार रखें मतदान सामग्री : डीसी

Dhanbad News: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने सामग्री कोषांग के पदाधिकारियों को चुनाव को लेकर मतदान सामग्री तैयार रखने का निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 7, 2024 1:06 AM
an image

Dhanbad News: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, धनबाद माधवी मिश्रा ने बुधवार को न्यू टाउन हॉल के समीप में बनाये गये सामग्री कोषांग का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने सामग्री कोषांग में उपलब्ध सभी सामग्रियों की उपलब्धता के अलावा निर्वाचन विभाग द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर उपलब्ध करायी गयी सामग्री को विधानसभा वार निर्धारित मतदान दलों को आपूर्ति को लेकर कोषांग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने सामग्री कोषांग के कार्यों का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि चुनाव में मतदान सामग्री का अभाव नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखें. मतदान संबंदित सामग्री ससमय चयनित स्थलों तक पहुंचाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. यह भी निर्देशित किया कि इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी सामग्री किसी मतदान दल को अप्राप्त नहीं हो.

विखंडन कार्य में तेजी लाने का निर्देश

उपायुक्त ने वहां चल रहे विखंडन कार्य का जायजा लिया. इस दौरान पदाधिकारियों और कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मी मतदाता सूची से विलोपन, फोटो, परिवर्धन, अनुभाग के मतदाताओं की जांच कर सूची को अद्यतन करने में जुटे हैं. अद्यतन मतदाता सूची पर पदाधिकारियों के हस्ताक्षर के बाद मतदानकर्मियों को चुनाव कार्य के लिए उपलब्ध करायी जायेगी. इस दौरान नोडल पदाधिकारी सामग्री कोषांग सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी, डीएओ शिव कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी जर्नादन शर्मा, मनरेगा पीओ मनोज कुमार समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.

कार्य अवधि के बाद बैंक गार्ड हथियार जमा कर दें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय में बुधवार को आर्म्स एक्सेंप्शन को लेकर जिला स्क्रीनिंग समिति की बैठक हुई. बैठक में विधानसभा चुनाव के दौरान आर्म्स जमा करने से मुक्त करने के लिए प्राप्त विभिन्न प्रस्ताव की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. साथ ही सभी बैंक को कार्य अवधि के बाद गार्ड के हथियार बैंक में जमा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन, सिटी एसपी अजीत कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, पुलिस उपाधीक्षक (विशेष शाखा), आर्म्स मजिस्ट्रेट दीपक दुबे सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version