31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरखरी कोलियरी: फिर 110 मजदूरों का किया महेशपुर तबादला, आक्रोश

संयुक्त मोर्चा ने दी शनिवार से आंदोलन की चेतावनी

संयुक्त मोर्चा ने दी शनिवार से आंदोलन की चेतावनी बीसीसीएल खरखरी कोलियरी को एमडीओ के तहत निजी कंपनी को दिये जाने तथा मजदूरों का तबादला के विरोध में संयुक्त मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. खरखरी कोलियरी प्रबंधन ने शुक्रवार को शेष बचे 110 मजदूरों का महेशपुर कोलियरी तबादला का नोटिस जारी किया है. शनिवार से प्रबंधन ने खरखरी कोलियरी के मजदूरों की हाजिरी पर रोक लगा दी है. इसको लेकर मजदूरों में आक्रोश है. मजदूरों के तबादले का बहिष्कार करते हुए संयुक्त मोर्चा ने शनिवार से धरना की चेतावनी दी है. प्रबंधन ने एक सप्ताह पूर्व स्वेच्छा से अन्य कोलियरियों में हस्तानांतरण का नोटिस निकाला था. खरखरी के लगभग 50 मजदूरों ने स्वेच्छा से अन्य कोलियरियो में जाने के लिए आवेदन पत्र जमा कर योगदान दिया था. मामले को लेकर निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने बीसीसीएल सीएमडी से दूरभाष पर वार्ता की है. इधर, मजदूरो ने खरखरी चानक पर संयुक्त मोर्चा के बैनरतले प्रदर्शन किया. इस दौरान बीसीकेयू के केंद्रीय उपाध्यक्ष शेख रहीम ने कहा कि केंद्रीय नेताओं या संयुक्त मोर्चा के साथ मुख्यालय में वार्ता के बाद ही इस मुद्दे पर प्रबंधन कोई निर्णय ले. उन्होंने कहा कि प्रबंधन ने लिखित आश्वासन दिया था कि संयुक्त मोर्चा के नेताओं से वार्ता के बाद कोई कदम उठाया जाएगा. लेकिन बिना सूचना व जानकारी के बड़े पैमाने पर मजदूरों को स्थानांतरण किया गया, जिसके विरोध में आंदोलन और तेज होगा. मौके पर घनश्याम यादव, मो असगर, बाबूलाल, बड़ा बाबू तिवारी, याकूब नासरी, मो तजमुल, कैलाश हाड़ी, भागीरथ मंडल, संजय महथा, जितेंद्र मिस्त्री, मनोज चौहान, संदीप टोप्पो, वासुदेव रविदास, गोपाल बाउरी, अप्पू चटर्जी, दशरथ दास, शेख हदीश, शेख सिद्दीक, सुखदेव राम, शेख कलाम, योगी महतो, भुखु बाउरी, कुश कुमार रजक आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें