16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरखरी कोलियरी : 159 मजदूरों के स्थानांतरण का विरोध

कामगारों को आंदोलन के लिए उकसा रहा है प्रबंधन : संयुक्त मोर्चा

कामगारों को आंदोलन के लिए उकसा रहा है प्रबंधन : संयुक्त मोर्चा बीसीसीएल खरखरी कोलियरी को एमडीओ मोड पर निजी कंपनी को देने को लेकर प्रबंधन द्वारा कोलियरी के 159 मजदूरों को स्वेच्छा से अन्य कोलियरियों में स्थानांतरण का विरोध जारी है. गुरुवार को इसके विरोध में संयुक्त मोर्चा ने प्रदर्शन किया. इस दौरान बीसीकेयू के केंद्रीय उपाध्यक्ष शेख रहीम ने कहा कि प्रबंधन संयुक्त मोर्चा से बिना वार्ता के स्थानांतरण का नोटिस जारी किया है, जो नियम विरुद्ध है. इससे पूर्व आठ अगस्त को मजदूरों का स्थानांतरण पर संयुक्त मोर्चा के विरोध के बाद प्रबंधन ने अगले आदेश तक निरस्त कर दिया था. पुनः प्रबंधन स्थानांतरण का नोटिस निकाल कर संयुक्त मोर्चा को आंदोलन के लिए उकसा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रबंधन की मनमानी नहीं चलने दी जायेगा. खरखरी कोलियरी ने निजी कंपनी को काम नहीं करने दिया जायेगा. मजदूरों ने पीओ को आवेदन देकर वार्ता का आग्रह किया है. वार्ता होने तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. इधर, प्रबंधन द्वारा स्वेच्छा से स्थानांतरण को लेकर मजदूरों ने एक भी आवेदन कार्यालय में नहीं दिया है. प्रदर्शन में घनश्याम यादव, मो ताजमुल, भागीरथ मंडल,अजय कुमार महतो, याकूब अंसारी, बड़ाबाबू तिवारी, श्याम यादव, भवानी प्रसाद सेन, मो असगर, लभन मोदक, ठाकुर महतो, शेख अकबर, कैलाश हाड़ी, वासुदेव रविदास, सुखदेव राम, दुर्गी भुईयां, शेख कलाम, शेख सिद्दीक आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें